Last Updated:
सीजफायर खत्म होने के बाद पाकिस्तान की तरफ किए गए एयर स्ट्राइक में अफगानिस्तान के तीन क्लब क्रिकेटर्स की मौत हो गई है. इसके अलावा कई आम लोग भी मारे गए.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के एयर स्ट्राइक में अफगानिस्तान के तीन क्लब क्रिकेटर की मौत हो गई. इस घटना के बाद खेल जगत में मातम पसर गया है. इस पूरे मामले के बाद अफगानिस्तान की नेशनल टीम ने पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले त्रिकोणीय सीरीज से भी अपना नाम वापस ले लिया है. पाकिस्तान ने जो किया उससे पूरी दुनिया में उसकी आलोचना हो रही है. पाकिस्तान सेना आम अफगानी लोगों को भी निशाना बना रहा है. पाकिस्तान की इस कायराना हरकत से पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान भी स्तब्ध हैं.
यही कारण है कि इरफान पठान ने अफगानिस्तान के लोगों के लिए सोशल सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. इरफान पठान ने अपने एक्स हैंडल पर अफगानी जनता के लिए लिखा, “मेरी प्रार्थनाएं अफगानिस्तान के निर्दोष लोगों के साथ हैं. आप सुरक्षित रहें.”
My prayers are with the innocent ppl of Afghanistan. Stay safe 🙏