Last Updated:
Jabalpur News: दिवाली के एक दिन पहले संस्कारधानी जबलपुर से गुजरने वाली मर्मदा नदी के तट गौरी घाट पर दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा. इतना ही नहीं, भव्य रंगोली के साथ लेजर शो और मां नर्मदा की महाआरती होती है, जिसमें हजारों नर्मदा भक्त शामिल होते हैं.
जबलपुर: मध्यप्रदेश के संस्कारधानी जबलपुर में दिवाली के एक दिन पहले दीपोत्सव मनाया जाता है. जहां संस्कारधानी वासी मां नर्मदा के आंचल में दिवाली मनाते हैं. खास बात यह है कि मां नर्मदा के घाट किनारे बनारस की तर्ज पर फायर शो होता है और 51 हजार दीये जलाकर दिवाली मनाई जाती है. इतना ही नहीं, भव्य रंगोली के साथ लेजर शो और मां नर्मदा की महाआरती होती है, जिसमें हजारों नर्मदा भक्त शामिल होते हैं.
दीपोत्सव की तैयारियां
दिवाली के एक दिन पहले रविवार को आतिशबाजी, लेजर शो के साथ ही 51 हजार दीये मां नर्मदा के घाट पर जलाए जाएंगे. जिसको लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. मां नर्मदा का दीपों से श्रृंगार किया जाएगा और लेजर शो भी मां नर्मदा के पावन तट पर दूधिया रोशनी के बीच होगा.
मां नर्मदा की महाआरती
मां नर्मदा के श्रृंगार के पहले मां नर्मदा की महाआरती और अष्टक किया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन शाम 6 बजे से शुरू होगा. गौरतलब है कि दिवाली के ठीक एक दिन पहले विहंगम नजारा तट किनारे दिखाई देता है, जिसे कैमरे में कैद करने हजारों नर्मदा भक्त तट किनारे पहुंचते हैं.
ट्रैफिक व्यवस्था
मां नर्मदा तट पर भीड़ होने के अनुमान को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. जहां बड़े वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा और पार्किंग आयुर्वेद कॉलेज में की जाएगी. घाट में पार्किंग फुल होने के बाद झंडा चौक से ही टू व्हीलर पर भी रोक लगा दी जाएगी. जहां टू व्हीलर की भी पार्किंग आयुर्वेद कॉलेज में की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे.
विभांशु द्विवेदी मूल रूप से मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के रहने वाले हैं. पत्रकारिता में 5 साल का अनुभव है. इन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय रायपुर से पत्रकारिता एवं जनसंचार की पढ़ाई की है. पॉलिटिक…और पढ़ें
विभांशु द्विवेदी मूल रूप से मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के रहने वाले हैं. पत्रकारिता में 5 साल का अनुभव है. इन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय रायपुर से पत्रकारिता एवं जनसंचार की पढ़ाई की है. पॉलिटिक… और पढ़ें