एसडीएम महेश मंडलोई ने पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
झाबुआ जिले के थांदला में एसडीएम महेश मंडलोई और एसडीपीओ नीरज नामदेव ने शनिवार शाम को पटाखा व्यापारियों की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
.
प्रशासन धार में हुई घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सतर्क है। इसी के मद्देनजर, झाबुआ जिले में कलेक्टर और एसपी ने त्यौहारों के दौरान पूरी सतर्कता बरतने और अधिकारियों को सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। पटाखों की दुकानों को लेकर भी कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
पटाखों की दुकान तैयार करते मजदूर।
शनिवार को थांदला एसडीएम मंडलोई के साथ एसडीओपी नीरज नामदेव और नगर परिषद सीएमओ कमलेश जायसवाल भी मौजूद थे। उन्होंने लाइसेंसधारी पटाखा व्यापारियों की दुकानों का अवलोकन किया और उन्हें सुरक्षा गाइडलाइन के तहत ही पटाखे की दुकानें लगाने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में, शुक्रवार को भी एसडीएम महेश मंडलोई ने थांदला शहर में निरीक्षण किया था।