शिवपुरी जिले के पिछोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ने चिकित्सा क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह मध्यप्रदेश का पहला CHC बन गया है, जहां ‘सर्वाइकल सर्लेज’ (गर्भाशय ग्रीवा को सील करने का ऑपरेशन) सफलतापूर्वक किया गया है। अब तक यह जटिल प्र
.
यह सफलता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर के मार्गदर्शन और खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव साण्डे के सहयोग से मिली है।पिछोर CHC के स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि यह ऑपरेशन सिलपुरा, खनियांधाना निवासी 22 वर्षीय आदिवासी महिला पर किया गया, जिसके चार वर्षों में दो बार गर्भपात हो चुके थे।
जांच में पाया गया कि महिला की गर्भाशय ग्रीवा कमजोर थी, जो बार-बार गर्भपात का कारण बन रही थी।
डॉ. शर्मा और उनकी टीम ने 15 अक्टूबर 2025 को यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया। महिला को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद 18 अक्टूबर 2025 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उसे सभी आवश्यक दवाएं और सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई गईं।
डॉ. शर्मा के अनुसार, यह उपलब्धि ग्रामीण महिलाओं के लिए बड़ी राहत साबित होगी। अब गर्भाशय संबंधी जटिल ऑपरेशन के लिए महिलाओं को जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज नहीं जाना पड़ेगा। पिछोर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं अब स्थानीय स्तर पर ही सुरक्षित और विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकेंगी।
इस सफल ऑपरेशन में डॉ. वैभव गुप्ता (एनेस्थेटिक), राजो लोधी, दिव्यराज श्रीवास्तव, सपना वंशकार, सरोज वंशकार, लैब टेक्निशियन शोएब मोहम्मद और ओटी अटेंडर राजेश भारती की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह उपलब्धि न केवल शिवपुरी जिले बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिए गौरव का विषय बनी है, जिसने यह साबित कर दिया कि अब उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं ग्रामीण इलाकों में भी संभव हैं।