Last Updated:
BAN vs WI 1st ODI Highlights : बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में 74 रन से हरा दिया. बांग्लादेश की इस जीत के नायक रहे उसके स्पिनर रिशाद हुसैन,जिन्होंने अकेले वेस्टइंडीज के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया.
नई दिल्ली. बांग्लादेश के स्पिनर रिशाद हुसैन ने गेंदबाजी में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया. उन्होंने वनडे में 6 विकेट लेकर बांग्लादेश के लिए इतिहास बना दिया. रिशाद वनडे में 6 विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले स्पिनर हैं. उनकी शानदार गेंदबाजी की मदद से बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में 74 रन से मात दी.सीरीज का दूसरा वनडे मैच मंगलवार को खेला जाएगा. रिशाद को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
रिशाद हुसैन ने बांग्लादेश को दिलाई शानदार जीत.
खेल तब बदल गया जब 12वें ओवर में रिशाद को गेंदबाजी के लिए लाया गया. उन्होंने अथांजे को 27 रन पर आउट किया, इसके बाद कासी कार्टी का विकेट लिया. टीम ने अपने शेष सात विकेट मात्र 51 रन पर गंवा दिए. मुस्तफिजुर रहमान ने रिशाद का साथ देते हुए 16 रन देकर दो विकेट लिए, जिससे वेस्टइंडीज की टीम 39 ओवर में 133 रन पर आउट हो गई.
इससे पहले, बांग्लादेश ने तीसरे ओवर में 8 स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे.इसके बाद तौहीद हृदॉय ने 90 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 51 रन बनाकर पारी को संभाल लिया. हृदॉय और नजमुल हुसैन शान्तो (जिन्होंने 32 रन बनाए) ने 71 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. रोस्टन चेज की गेंद पर एक रन लेकर अपना 11वां अर्धशतक पूरा करने के बाद हृदॉय जस्टिन ग्रीव्स का शिकार बने.
पदार्पण कर रहे महिदुल इस्लाम ने 46 रनों का योगदान दिया, जबकि रिशाद के अंत में किए गए शानदार बल्लेबाजी की बदौलत बांग्लादेश 49.4 ओवरों में 207 रनों पर ऑलआउट हो गया.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें