29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री का रीवा दौरा प्रस्तावित: प्रसिद्ध भैरव बाबा मंदिर में निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण,कलेक्टर और विधायक ने तैयारियों का जायजा लिया – Rewa News

29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री का रीवा दौरा प्रस्तावित:  प्रसिद्ध भैरव बाबा मंदिर में निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण,कलेक्टर और विधायक ने तैयारियों का जायजा लिया – Rewa News


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दौरा कार्यक्रम 29 अक्टूबर को गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुढ़ के समीप प्राचीन भैरवनाथ मंदिर परिसर में हुए नवीन निर्माण कार्यों का लोकार्पण कर जन सभा को संबोधित करेंगे।

.

रीवा जिले के गुढ़ तहसील के पास खामडीह गांव में स्थित भैरव बाबा मंदिर, एक प्राचीन और महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। यह मंदिर भगवान भैरव को समर्पित है, जो भगवान शिव के उग्र रूप माने जाते हैं।

यह अपनी विशालकाय प्रतिमा और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है, खासकर मानसून के मौसम में, जब यहां की प्राकृतिक सुंदरता बढ़ जाती है।

भैरव नाथ की विशाल प्रतिमा आकर्षण का केंद्र

यहां भगवान भैरव की एक बहुत बड़ी लेटी हुई प्रतिमा स्थापित है, जिसकी लंबाई लगभग 8.50 मीटर और चौड़ाई 3.70 मीटर है। प्रतिमा के हाथों में रुद्राक्ष की माला, सर्प और कलश जैसे प्रतीक दिखाई देते हैं।

मंदिर के पास एक झील है, जिसके पानी को पवित्र और औषधीय गुणों वाला माना जाता है। मान्यता के अनुसार भक्तजन इस पानी का उपयोग कई तरह की बीमारियों का इलाज के लिए करते हैं।

मुख्य मंदिर परिसर में बूढ़ी माता का एक मंदिर भी है, जिसका जीर्णोद्धार किया जा रहा है। मंदिर की भव्यता और वास्तुकला इसे रीवा के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक बनाती है।



Source link