शाजापुर के मां राजराजेश्वरी मंदिर के पीछे स्थित सरस्वती नगर निवासी हर्ष शर्मा (पिता प्रदीप शर्मा) ने शनिवार को खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया। घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई, जिसके बाद उसे तत्काल शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
.
घायल हर्ष की मां ने अपने बेटे के दोस्तों पर उसे बिगाड़ने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पहले भी थाने में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस की टीम, जिसमें ईएमटी जितेंद्र देवतवाल और पायलट फूलसिंह गुर्जर शामिल थे, मौके पर पहुंची। उन्होंने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया।
घायल के बयान लेने पहुंचा पुलिसकर्मी।
दोस्तों के साथ गया था
मां के अनुसार, हर्ष शाजापुर से बाहर नौकरी करता है और शनिवार को ही लौटा था। उसके दोस्त उसे रेलवे स्टेशन से घर लेकर आए थे। घर पहुंचने के कुछ देर बाद ही उसने अचानक खुद को चाकू से घायल कर लिया। मां का आरोप है कि हर्ष आवारा दोस्तों की संगत में पड़कर बिगड़ रहा है।