गरीब परिवार को दिए गए दिवाली उपहार।
उज्जैन में दिवाली पर्व पर 51 गरीब परिवारों को पूजा के सामान के साथ मिठाई और पटाखे कपड़े और अन्य 18 सामान दिवाली का गिफ्ट के तौर पर भेंट किया। प्रतिवर्ष अनुसार संगिनी ग्रुप ने इस बार भी गरीब भी दीपावली मनाए संकल्प को लेकर सामाजिक संगठन के साथ गरीबों को
.
गरीब परिवार ने उपहार पाकर खुशी जाहिर की।
संगिनी ग्रुप 2018 से गरीब परिवारों के साथ दिवाली का पर्व मनाता आ रहा है। ममता सांगते ने बताया कि जिन परिवारों की हालत अत्यंत दयनीय होती है उनको ग्रुप की ओर से दिवाली पर भेट स्वरूप सामान दिया जाता है।
ग्रुप ने देवास रोड पर सलूजा नर्सिंग होम पर आयोजन कर 51 परिवारों शगुन की टोकरी वितरित की,जिसमें पूजा के सामान के साथ मिठाई और पटाखे सहित 18 सामान थे। जो दीपावली पर्व मनाने में सक्षम नहीं है ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि हम उन परिवारों के साथ त्योहार की खुशियों में शामिल करें। इस पुण्य काम में ग्रुप संस्था अध्यक्ष डॉ. सतिंदर कौर सलूजा का अहम योगदान इस बार भी रहा।
51 परिवारों को दिवाली बनाने के लिए एक शगुन की टोकरी भेट की जिसमें कई प्रकार का सामान रखा जैसे मिठाई,नमकीन, तेल-दिए, बाती, धानी-पतासे, अगरबत्ती, नारियल, बंधन बार लक्ष्मी जी की फोटो लक्ष्मी जी की माला चुनरी झाड़ू बच्चों के लिए पटाखे साड़ी आदि सामान भेंट किया गया।