दो साल बाद भी खत्‍म नहीं हुआ बुरा साया! गिल भी नहीं दिला पाए वनडे में मुक्ति

दो साल बाद भी खत्‍म नहीं हुआ बुरा साया! गिल भी नहीं दिला पाए वनडे में मुक्ति


नई दिल्‍ली. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पर्थ वनडे की शुरुआत हो चुकी है. हिटमैन रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सात महीने बाद वापसी के साथ ही सभी को निराश किया. विराट 14 गेंदों के बाद महज आठ रन बनाकर चलते बने तो विराट अपना खाता तक नहीं खोल पाए. इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम जीत दर्ज करेगी या नहीं, यह तो वक्‍त ही बताएगा, लेकिन एक कड़वा सच यह भी है कि टॉस के दौरान टीम इंडिया का संघर्ष खत्‍म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. आज फिर भारत को ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों टॉस में हार का सामना करना पड़ा. यह पहला मौका नहीं है जब टीम इंडिया ने वनडे में टॉस गंवा दिया हो. इससे पहले पिछले 16 वनडे मैचों में भी भारत की टीम टॉस नहीं जीत पाई है.

पर्थ के ऑप्‍टस स्‍टेडियम में शुभमन गिल कप्‍तान के तौर पर अपने वनडे करियर की शुरुआत कर रहे हैं. उम्‍मीद थी कि रोहित शर्मा के नेतृत्‍व में शुरू हुआ टॉस के दौरान यह बुरा दौर शुभमन गिल दूर कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. भारत ने इस प्रारूप में आखिरी बार वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में टॉस जीता था. इसके बाद 16 मैच और दो साल का वक्‍त बीत चुका है लेकिन भारत ने एक भी टॉस नहीं जीता. भारत ने वर्ल्‍ड कप 2023 के सभी मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी, जहां ऑस्‍ट्रेलिया ने टीम इंडिया को मात दी.

भारत का प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड



Source link