अक्षर की ये गलती अंपायर्स को नहीं आई रास, भारत के स्‍कोर से काट लिया एक रन

अक्षर की ये गलती अंपायर्स को नहीं आई रास, भारत के स्‍कोर से काट लिया एक रन


Last Updated:

Axar Patel Short Run: अक्षर पटेल की छोटी सी चूक के कारण भारत को एक रन का खामियाजा उठाना पड़ा. अंपायर ने भारत के टोटल से एक रन काट लिया. ऐसा इसलिए हुआ क्‍योंकि अक्षर ने एक रन शॉर्ट लिया था.

क्रिकेट फैंस को जिस दिन का इंतजार था वो रविवार 19 अक्टूबर को आया. लंबे समय तक मैदान से दूर रहने के बाद भारतीय टीम के स्टार विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ वनडे में वो खेलने उतरे लेकिन उनकी वापसी निराशाजनक रही.

नई दिल्‍ली. अक्षर पटेल आज पर्थ वनडे में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ नंबर-5 पर बैटिंग करने आए. टीम इंडिया की हालत पहले ही टाइट थी, उपर से अक्षर पटेल ने मैदान पर एक बच्‍चों वाली गलती कर डाली. बाएं हाथ के इस बैटर की गलती का खामियाजा टीम इंडिया को एक रन की पेनल्‍टी के रूप में चुकाना पड़ा. दरअसल, अक्षर ने भागते वक्‍त एक शॉर्ट रन लिया. रिप्‍ले देखने पर पता चला कि अक्षर का बैट लाइन के उस पार नहीं गया था. लिहाजा अंपायर ने टीम इंडिया के एक रन को काट लिया गया.

11वें ओवर में अक्षर से हुई चूक
भारत ने आज पावरप्‍ले में तीन विकेट के नुकसान पर 27 रन बनाए. रोहित शर्मा आठ रन बनाकर आउट हुए. उनके पुराने साथी विराट कोहली तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए. वनडे में नए-नए कप्‍तान बने शुभमन गिल भी 10 रन के निजी स्‍कोर पर चलते बने. यह वाक्‍या 11वें ओवर की पहली बॉल पर हुआण्‍ मिचेल स्टार्क अटैक पर थे. उनके सामने अक्षर गेंदबाजी कर रहे थे. अक्षर ने पहली ही गेंद पर आगे बढ़कर ड्राइव किया.

दौड़ कर लिए 3 रन, काउट हुए केवल दो
गेंद बल्ले के बीच में पूरी तरह नहीं आई. कवर्स की तरफ बॉल गई इस दौरान श्रेयस और अक्षर ने दौड़ कर तीन रन ले लिए. भारत के कुल स्‍कोर में तीन रन जोड़ भी दिए गए. तुरंत ही रिप्‍ले देखने पर पता चला कि अक्षर ने एक शॉर्ट रन लिया था. जिसके बाद स्‍कोर से एक रन काट लिया गया. इस बॉलर पर केवल दो रन ही आए. यह मैच बारिश से प्रभावित नजर आ रहा है. बारिश के कारण पहले मुकाबले केा 49 ओवरों का कर दिया गया था. अभी भी बारिश के चलते मैच रुका हुआ है. ऐसे में खेल पिछले करीब एक घंटे से रुका हुआ है. ऐसे में मैच के ओवर्स में और कटौती होने की संभावना है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

अक्षर की ये गलती अंपायर्स को नहीं आई रास, भारत के स्‍कोर से काट लिया एक रन



Source link