इंदौर की मल्हारगंज पुलिस ने शुक्रवार रात हुई प्रॉपर्टी ब्रोकर अंकित पुत्र राजू राठौर की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूर्व रंजिश के चलते तेजाजी नगर मंदिर के पास कैची से हमला कर हत्या को अंजाम दिया था। हत्या के बाद द
.
टीआई विरेन्द्र कुशवाह की टीम ने लालू पंडित और अन्य आरोपी को शनिवार देर रात गिरफ्तार किया। आरोपी भोपाल भागने वाले थे, लेकिन डर के चलते वापस इंदौर लौट आए। पुलिस ने धार रोड पर हत्यारे के पुश्तैनी घर से उन्हें दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि अंकित अक्सर उन्हें घूरता और गुस्से में देखता था, और पहले भी लालू के साथ मारपीट कर चुका था। इसलिए उन्होंने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। हत्या के बाद वे भोपाल के आधे रास्ते तक गए थे, लेकिन फिर इंदौर लौट आए।
जानकारी के अनुसार, अंकित पर पहले भी 8 अपराध दर्ज हैं और वह थाने का निगरानीशुदा बदमाश था। हालांकि कुछ समय पहले वह प्रॉपर्टी सौदे करने लगा और अपराध छोड़ चुका था, लेकिन इलाके में उसका डर बना हुआ था। अंकित के परिवार में माता-पिता, बहन और भाई शामिल हैं, जो मुंबई में रहते हैं। पुलिस रविवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उनका रिमांड लेगी।