दीपावली पर अलर्ट मोड पर रहेंगी आपातकाल सेवाएं: अस्पताल में बर्न यूनिट तैयार, पटाखा बाजार में दमकल तैनात; जारी हुए हेल्पलाइन नंबर – narmadapuram (hoshangabad) News

दीपावली पर अलर्ट मोड पर रहेंगी आपातकाल सेवाएं:  अस्पताल में बर्न यूनिट तैयार, पटाखा बाजार में दमकल तैनात; जारी हुए हेल्पलाइन नंबर – narmadapuram (hoshangabad) News


नर्मदापुरम में दीपावली त्योहार पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिले की सभी इमरजेंसी सेवाएं अलर्ट मोड पर रहेंगी। फायर ब्रिगेड, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग का स्टाफ पूरी तरह मुस्तैद रहेगा, ताकि कोई घटना होने पर तत्काल मदद पहुंचा

.

अस्पताल में बर्न यूनिट अलर्ट, 24 घंटे रहेंगे डॉक्टर जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉक्टर सुनीता कामले ने बताया कि दीपावली पर जलने (बर्न) के मामले बढ़ जाते हैं, इसे देखते हुए बर्न यूनिट को अलर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा, ट्रॉमा सेंटर और कैजुअल्टी में 24 घंटे डॉक्टरों की तैनाती रहेगी। डॉक्टर आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में राउंड-द-क्लॉक ड्यूटी करेंगे, ताकि किसी भी इमरजेंसी में मरीजों को तुरंत इलाज मिल सके।

सुरक्षा के लिए 100 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात जिले भर में पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड पर है। दीपावली पर शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 100 से ज्यादा पुलिस जवान और अफसर तैनात किए गए हैं। प्रमुख स्थानों पर निगरानी के लिए इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे, ताकि कोई भी अप्रिय घटना होने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच सके।

पटाखा बाजार में दमकल तैनात, बिजली विभाग भी मुस्तैद नगरपालिका ने फायर स्टेशन के अलावा एसएनजी ग्राउंड स्थित पटाखा मार्केट में भी एक दमकल गाड़ी स्टाफ सहित तैनात की है। इसी तरह, बिजली विभाग का स्टाफ भी सभी सब-स्टेशनों पर मौजूद रहेगा। बिजली गुल होने या फॉल्ट आने पर इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर मदद ली जा सकती है।

पटाखा बाजार में दमकल तैनात है।

पटाखा बाजार में दमकल तैनात है।

इमरजेंसी में यहां करें संपर्क

  • फायर स्टेशन: 101, 07574-253182
  • गंदगी/सफाई: नपा स्वच्छता निरीक्षक: 9131059735, कचरा गाड़ी सुपरवाइजर: 7974282238
  • स्वास्थ्य सेवाएं: 108
  • पुलिस कंट्रोल रूम: 07574-252448, डायल-112
  • बिजली विभाग (फॉल्ट/सप्लाई): 0755-2551222, 1912



Source link