मेड इन इंडिया गाड़ियों की धूम! ऑटो एक्सपोर्ट 26% बढ़ा, 3 महीने में 16.85 लाख यूनिट्स का निर्यात

मेड इन इंडिया गाड़ियों की धूम! ऑटो एक्सपोर्ट 26% बढ़ा, 3 महीने में 16.85 लाख यूनिट्स का निर्यात


Auto Exports: भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर ने जुलाई-सितंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान देश का वाहन निर्यात 26 फीसदी बढ़कर 16.85 लाख यूनिट्स के पार पहुंच गया. पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 13.35 लाख यूनिट्स था. यह ग्रोथ दिखाती है कि विदेशी बाजारों में भारत में बने व्हीकल लगातार पॉपुलर हो रहे हैं.

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स यानी सियाम (SIAM) के मुताबिक, पैसेंजर गाड़ियों (कार, एसयूवी और यूटिलिटी व्हीकल) का निर्यात 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 23 फीसदी बढ़कर 2,41,554 यूनिट्स हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,96,196 यूनिट्स था.

दूसरी तिमाही में कारों का निर्यात 20.5 फीसदी बढ़ा
दूसरी तिमाही के दौरान कारों का निर्यात 20.5 फीसदी बढ़कर 1,25,513 यूनिट्स हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह आंकड़ा 1,04,196 यूनिट्स था. वहीं, विदेशी बाजारों में यूटिलिटी वाहनों की शिपमेंट 26 फीसदी बढ़कर 1,13,374 यूनिट्स हो गया है.

मारुति-सुजुकी टॉप पर
वैन सेगमेंट के वाहनों निर्यात में सालाना आधार पर 39 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई, हालांकि यह संख्या 2,667 यूनिट्स रही. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया 2,05,763 यूनिट्स के निर्यात के साथ लिस्ट में टॉप पर रही, जबकि हुंडई मोटर इंडिया 99,540 यूनिट्स के साथ दूसरे स्थान पर रही.

टू-व्हीलर का निर्यात 25 फीसदी बढ़ा
जुलाई-सितंबर तिमाही में दोपहिया वाहनों का निर्यात 25 फीसदी बढ़कर 12,95,468 यूनिट्स हो गया, जो पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही में 10,35,997 यूनिट्स था. इस सेगमेंट में, मोटरसाइकिल निर्यात तिमाही के दौरान 27 फीसदी बढ़कर 11,08,109 यूनिट्स हो गया, जबकि स्कूटर निर्यात 12 फीसदी बढ़कर 1,77,957 यूनिट्स हो गया.

मो-पेड निर्यात भी विदेशी बाजार में तेजी से बढ़ रहा है और दूसरी तिमाही में निर्यात चार गुना से ज्यादा बढ़कर 9,402 यूनिट्स पर पहुंच गया है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 2,028 यूनिट्स पर था. तिपहिया वाहनों का निर्यात जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 51 फीसदी बढ़कर 1,23,480 यूनिट्स हो गया है.

कमर्शियल व्हीकल का निर्यात भी बढ़ा
कुल कमर्शियल व्हीकल का निर्यात पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 22 फीसदी बढ़कर 24,011 यूनिट्स हो गया, जो डबल डिजिट में ग्रोख दिखाता है. सियाम के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में सभी क्षेत्रों में मजबूत निर्यात ग्रोथ भारत में बने वाहनों की बढ़ती ब्रांड स्वीकार्यता को दर्शाती है.



Source link