VIDEO: सिक्स के लिए जा रही थी गेंद… सिराज ने ‘उड़कर’ एक हाथ से लपक लिया कैच

VIDEO: सिक्स के लिए जा रही थी गेंद… सिराज ने ‘उड़कर’ एक हाथ से लपक लिया कैच


Last Updated:

मोहम्मद सिराज की एफर्ट की तारीफ करनी होगी जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में अपनी शानदार फील्डिंग से पूरे 5 रन बचाए. उन्होंने बाउंड्री पर ऑस्ट्रेलियाई बैटर मैट रेनशॉ की छक्के लिए जा रही गेंद को हवा में उड़कर रोक दिया.हालांकि इस मैच में भारत को हार मिली.

मोहम्मद सिराज ने छक्के के लिए जा रही गेंद को हवा में रोका.

नई दिल्ली. मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में गेंदबाजी में तो कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन फिल्डिंग में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. सिराज ने अपनी शानदार फील्डिंग से टीम इंडिया के लिए पूरे 5 रन बचाए. उन्होंने छक्के लिए जा रह गेंद को बाउंड्री के नजदीक हवा में उड़कर एक हाथ से रोक लिया. सिराज की इस लाजवाब एफर्ट को जिसने भी देखा, वो उनका मुरीद हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज के बारिश से प्रभावित पहले वनडे मैच में रविवार को पर्थ में भारत को 29 गेंद शेष रहते सात विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.

भारतीय पारी के दौरान लगातार बारिश के कारण इस मैच को 26-26 ओवर का कर  दिया गया. भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर नौ विकेट पर 136 रन बनाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस पद्धति से जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य मिला. ऑस्ट्रेलिया ने महज 21.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर शानदार जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने नाबाद 46 रन का योगदान दिया जबकि जोश फिलिप ने 37 रन बनाए. भारत के लिए अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिए.



Source link