मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत भीर मोड़ के पास रविवार शाम एक सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलों में एक किशोर भी शामिल है।
.
यह घटना उस समय हुई, जब बाइक सवार युवक ने सड़क पर अचानक आए आवारा मवेशियों को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में बाइक चालक संजय प्रजापति (18) और उसका छोटा भाई सूरज प्रजापति (14) घायल हो गए। दोनों रामपुर क्षेत्र के भोथी गांव के निवासी हैं और महेवा गांव जा रहे थे।
दुर्घटना में दोनों भाइयों को हाथ-पैर और सिर में चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचित किया। परिजन तुरंत निजी वाहन से घायलों को नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। दोनों घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है।
