कमबैक मैच में फेल हुए रोहित शर्मा, सिंगल डिजिट में आउट हुए हिटमैन

कमबैक मैच में फेल हुए रोहित शर्मा, सिंगल डिजिट में आउट हुए हिटमैन


Last Updated:

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित को जोस हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया.

ख़बरें फटाफट

रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर हुए आउट

पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा लंबे समय बाद टीम इंडिया के लिए वापसी कर रहे थे, लेकिन सिंगल डिजिट में आउट होकर उन्होंने फैंस को निराश कर दिया. रोहित शर्मा पर्थ वनडे से पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 9 मार्च 2025 को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरे थे.

हालांकि, रोहित शर्मा के लिए ये वापसी बिल्कुल भी यादगार नहीं रही. शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा ने 14 गेंद का सामना किया, जिसमें उन्होंने सिर्फ 1 चौका लगाया. सिर्फ इतना ही नहीं, रोहित शर्मा पर एक दबाव भी बन गया होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले इस पूर्व कप्तान के भविष्य पर खूब चर्चा हुई है. यही कारण है कि रोहित के लिए यह सीरीज बहुत ही महत्वपूर्ण है. बता दें कि रोहित शर्मा का यह 500वां इंटरनेशनल मैच भी था.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी थी पहले बॉलिंग

भारत के खिलाफ पर्थ में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बॉलिंग के लिए बुलाया था. रोहित के साथ शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की थी. हालांकि, कप्तान गिल भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. शुभमन गिल 18 गेंद का सामना कर 2 चौके की मदद से 14 रन बनाकर आउट हुए.

टीम इंडिया के फैंस को सबसे ज्यादा निराशा तब हुई जब धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली बिना खाता खोले ही आउट हो गए. विराट कोहली भी लंबे समय से वापसी कर रहे थे, लेकिन वह भी 8 गेंद खेलकर भी कुछ नहीं कर पाए। विराट कोहली को मिचेल स्टार्क ने अपनी एक शानदार गेंद पर फंसाया। इस तरह बारिश के कारण खेल रुकने तक टीम इंडिया ने 25 रन के स्कोर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे.

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें

homecricket

कमबैक मैच में फेल हुए रोहित शर्मा, सिंगल डिजिट में आउट हुए हिटमैन



Source link