विराट क्‍यों करते हैं ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को इतना स्‍लेज? आज खोला राज

विराट क्‍यों करते हैं ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को इतना स्‍लेज? आज खोला राज


Last Updated:

Virat Kohli News: विराट कोहली ने रवि शास्‍त्री और एडम गिलक्रिस्‍ट से बातचीत के दौरान बताया कि ऑस्‍ट्रेलिया में खेलना उनका बचपन का सपना था. कंगारु टीम जिस तरह आंखों से विरोधी टीम को धमकाती थी, ये सब चीजें उन्‍हें काफी आकर्षित करती थी.

ख़बरें फटाफट

विराट कोहली ने खुलकर अपनी बात कही.

नई दिल्‍ली. भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली की 7 महीने बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो रही है. पर्थ वनडे से पहले विराट ने रवि शास्‍त्री और एडम गिलक्रिस्‍ट से बात की. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि मैं तरोताजा महसूस कर रहा हूं, फिट दिख रहा हूं, नेट्स और फील्डिंग सेशन में अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा हूं. विराट कोहली ने इस दौरान यह भी बताया कि आखिर क्‍यों उन्‍हें ऑस्‍ट्रेलिया में स्‍लेजिंग करना इतना पंसद है.

एडम गिलक्रिस्‍ट ने विराट कोहली से ऑस्‍ट्रेलिया में इतने शानदार प्रदर्शन पर सवाल पूछा. इसपर उन्‍होंने कहा, ‘मैं क्रिकेट देखते हुए बढ़ा हुआ हूं. मैं जल्‍दी उठा करता था ताकि ऑस्‍ट्रेलिया में हो रहे टेस्‍ट क्रिकेट को देख सकूं. मैं देखता था कि बॉल पिच पर उड़ रही है. विरोधी टीम और पिच को देखकर मैं बहुत खुश होता था. मैं सोचता था कि अगर ऐसी कंडीशन में मुझे खेलने का मौका मिलेगा तो मुझे गर्व होगा. करियर के शुरुआती सालों के दौरान मेरे लिए यही प्रेरणासोत्र था. दोनों तरफ से ग्रेट क्रिकेटर्स को खेलते हुए देखना अच्‍छा लगता था. सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग को मैंने देखा.

‘ऑस्‍ट्रेलिया को धमाके हुए देखकर उत्‍साहित होता था’
विराट कोहली ने कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया का सेटअप काफी शानदार है. कैसे वो अपने चेहरे से विरोधी टीम को धमकाते थे और सीधे गेम को आपसे दूर लेकर चले जाते थे. यह वो चीज है जिसने मुझे प्रेरित किया है यहां आने के लिए और उसी चीज को दोहराने के लिए. शुरुआत में ऐसा करना काफी मुश्किल लगता था. समझ आया क‍ि टीवी पर लोगों को ऐसे करते देखना आसान है लेकिन प्रतिकूल माहौल में ऐसा करना कितना मुश्किल.

‘लंबे वक्‍त बाद परिवार के साथ इतना वक्‍त बिताया’
विराट कोहली केवल वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं. वो टी20 और टेस्‍ट से संन्‍यास ले चुके हैं. ऐसे में अब उन्‍हें 7 महीने के लंबे ब्रेक के बाद भारत के लिए खेलने का मौका मिला है. इसपर उन्‍होंने कहा, “बच्चों और परिवार के साथ कुछ क्‍वालिटी समय बिताया जो मैंने कई सालों से नहीं बिताया है. यह एक सुंदर समय और फेज रहा है, जिसे मैं संजो कर रखता हूं. मैं तरोताजा महसूस कर रहा हूं, नेट्स और फील्डिंग सेशन में अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा हूं.”

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

विराट क्‍यों करते हैं ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को इतना स्‍लेज? आज खोला राज



Source link