मंडला जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में रविवार शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। यह हादसा घंसौर रोड पर मोहन टोला के पास हुआ, जहां एक पल्सर बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
.
दुर्घटनाग्रस्त बाइक (क्रमांक एमपी 22 ZG 2253) पर सिवनी जिले के किंदरई क्षेत्र के तीन युवक सवार थे। दुर्घटना में तीनों को चोटें आईं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही थी।
राहगीरों ने तत्काल डॉयल 112 को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने एक युवक, भगेन्द्र उइके (निवासी किंदरई, जिला सिवनी) को मृत घोषित कर दिया। एक अन्य घायल की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
महाराजपुर पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में बाइक के अनियंत्रित होकर फिसलने की आशंका है। हालांकि, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह हादसा किसी अन्य वाहन की टक्कर से तो नहीं हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।