इंदौर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। रविवार को इंग्लैंड ने 4 रन से जीत दर्ज की। पहले बैटिंग करके इंग्लैंड ने भारत को 289 रन का टारगेट दिया।जवाब में भारत 6 विकेट खोकर 284 रन ही बना सकी।
इंदौर के होलकर स्टेडियम में स्मृति मंधाना ने इस साल 9वीं बार 50+ स्कोर बनाया। दीप्ति शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 150 विकेट पूरे किए। कप्तान हरमनप्रीत कौर विमेंस वर्ल्ड कप में हजार रन बनाने वाली दूसरी भारतीय बनीं।
IND-W Vs ENG-W मैच के टॉप रिकॉर्ड्स..
1. दीप्ति वनडे में 2000+ रन और 150+ विकेट लेने वाली चौथी महिला ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा विमेंस वनडे में 2000 से ज्यादा रन और 150 से ज्यादा विकेट लेने वाली चौथी प्लेयर बनीं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट लेने के साथ 50 रन भी बनाए। इस लिस्ट में वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर टॉप पर हैं। उन्होंने 5873 रन के साथ 155 विकेट लिए हैं।

2. इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ हाईएस्ट फर्स्ट इनिंग टोटल बनाया इंदौर में पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड विमेंस ने 288 रन बनाए। यह उनका वनडे में भारत के खिलाफ हाईएस्ट फर्स्ट इनिंग टोटल रहा। इससे पहले 2013 को ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुए मुकाबले में इंग्लैंड ने 272/8 का स्कोर खड़ा किया था। यह भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में किसी भी टीम का हाईएस्ट टोटल भी है। 2013 ब्रेबोर्न में श्रीलंका ने 282/5 का स्कोर बनाया था।

3. हरमनप्रीत विमेंस वर्ल्ड कप में हजार रन बनाने वाली दूसरी भारतीय हरमनप्रीत कौर विमेंस वर्ल्ड कप में हजार रन बनाने वाली दूसरी भारतीय बन गईं हैं। उनके अब 1017 रन हो गए हैं। भारत के लिए मितली राज ने सबसे ज्यादा 1321 रन बनाए हैं। सभी देशों की लिस्ट में न्यूजीलैंड की डेबी हॉकले नंबर-1 पर हैं। उनके नाम 1501 रन है।

4. मंधाना ने इस साल 9वीं बार 50+ स्कोर बनाया ओपनर स्मृति मंधाना ने इस साल 9वीं बार 50+ स्कोर बनाया। वे 88 रन बनाकर आउट हुईं। मिताली राज ने 2017 में 10 बार 50+ का स्कोर बनाया था।

5. हीथर 300वां इंटरनेशनल मैच खेलने वालीं तीसरी इंग्लिश महिला इंग्लिश बैटर हीथर नाइट को ईशा गुहा ने उनके 300वें इंटरनेशनल मैच में स्पेशल जर्सी दी। उन्होंने मैच में शतक भी लगाया। वे इंग्लैंड की तरफ से 300 मैच खेलने वाली तीसरी ही प्लेयर बनीं। उनसे पहले चार्लोट एडवर्ड्स और डैनी वायट-हॉज ऐसा कर चुकीं हैं।

टॉप मोमेंट्स…
1. संध्या अग्रवाल ने बेल बजाकर मैच की शुरुआत की फॉर्मर इंडियन विमेंस क्रिकेटर संध्या अग्रवाल ने होलकर स्टेडियम में बेल बजाकर मैच की शुरुआत की। संध्या ने भारत के 13 टेस्ट और 21 वनडे खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 50 की औसत से 1145 रन बनाए हैं।

संध्या अग्रवाल ने बेल बजाकर मैच शुरू किया।
2. नाइट की चौके से सेंचुरी 44वें ओवर में हीथर नाइट ने चौका लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी की। श्री चरणी की बॉल पर उन्होंने स्वीप शॉट खेला और शतक लगा दिया। नाइट के वनडे करियर का यह तीसरा शतक रहा। वे 109 रन बनाकर आउट हुईं।

हीथर नाइट ने 109 रन बनाए।
3. जोन्स ने वर्ल्ड कप में पहली फिफ्टी लगाई 19वें ओवर में एमी जोन्स ने चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने रेणुका सिंह के ओवर की चौथी बॉल पर लॉन्ग ऑन की तरफ चौका लगाया। जोन्स ने वनडे करियर की 15वीं और वर्ल्ड कप में अपनी पहली फिफ्टी पूरी की।

एमी जोन्स ने 56 रन बनाए।
4. हरलीन रिव्यू लेना चाहती थी लेकिन अंपायर ने मना किया चार्ली डीन ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर हरलीन देओल को LBW किया। हरलीन ने 31 गेंद पर 24 रन बनाए। आउट होने के बाद हरलीन रिव्यू लेने के लिए नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़ी स्मृति मंधाना के पास गईं। दोनों ने रिव्यू लेने के फैसले पर ज्यादा वक्त बिता दिया। इसके बाद हरलीन-स्मृति ने अंपायर की तरफ DRS लेने का इशारा किया लेकिन उन्होंने मना कर दिया। नियम के अनुसार बैटर को आउट होने के बाद DRS लेने के लिए 10 सेकेंड मिलते हैं।

रिव्यू लेने के लिए स्मृति से बात करती हुईं हरलीन देओल।