Bhopal Special Train: एमपी के भोपाल रेल प्रशासन ने आने वाली दिवाली और छठ त्योहारों के अवसर पर जनता की सुविधा के लिए भोपाल मंडल से 3 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. आपको बता दें, इन दिनों काफी भीड़ रहती है और इसी कारण रेल विभाग ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. आपको बता दें, गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 1.11.2025 तक हर शनिवार और मंगलवार को दोपहर 14:25 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पर पहुंच रही है. गाड़ी संख्या 01668 दानापुर-रानी कमलापति द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 02.11.2025 तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को सुबह 11:00 बजे दानापुर से प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 8:55 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंच रही है.
ठहराव
नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा रहेगा.
रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
01704 रीवा से डॉ.अम्बेडकर नगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 25 अक्टूबर 2025 तक हर शनिवार को रीवा स्टेशन से रात 22:20 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन दोपहर 15:05 बजे डॉ.अम्बेडकर नगर स्टेशन पर पहुंच रही है. 01703 डॉ. अम्बेडकर नगर से रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 26 अक्टूबर 2025 तक प्रत्येक रविवार को डॉ. अम्बेडकर नगर स्टेशन से रात 21:20 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन दोपहर 13:30 बजे रीवा स्टेशन पर पहुंच रही है.
ठहराव
सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, सुजालपुर, मक्सी, देवास और इंदौर में रहेगा.
रीवा-हडपसर-रीवा स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01751 रीवा-हडपसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को रीवा स्टेशन से सुबह 06:45 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 05:00 बजे हडपसर स्टेशन पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 01752 हडपसर-रीवा स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को हडपसर स्टेशन से सुबह 06:40 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 06:25 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी.
ठहराव
सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी , हरदा, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहिल्यानगर जंक्शन और दौड़ कॉर्ड लाइन रहेगी.