Last Updated:
Raja Singh Khajuraho Story: खजुराहो के राजा सिंह सेंगर सिर्फ 10वीं पास हैं, लेकिन 17 विदेशी भाषाएं बोलते हैं. पीतल के बर्तन बेचने वाले राजा ने न अंग्रेजी सीखी, न फ्रेंच, न जापानी बस पर्यटकों से बातचीत करते-करते ‘लैंग्वेज एक्सपर्ट’ बन गए
छतरपुर. जिले के खजुराहो में 10 साल से पीतल के बर्तन बेचने का काम करने वाले राजा सिंह सेंगर ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है, लेकिन अंग्रेजी, फ्रेंच और जैपनीज जैसी भाषाएं बोलते हैं. इनका कहना है कि मैंने ये भाषाएं कहीं से सीखी नहीं है लेकिन धीरे-धीरे पर्यटकों से ही ये भाषा समझने लगे और आज 17 से ज्यादा विदेशी भाषाएं जानते हैं.
पत्नी के साथ बेचते हैं पीतल बर्तन
राजा पिछले 10 सालों से खजुराहो में पीतल की बनी वस्तुएं बेचने का काम करते हैं. एक छोटी सी दुकान है, वो भी ठेला में लगाकर बेचते हैं. राजा बताते हैं कि पिछले 10 साल से पत्नी के साथ मिलकर पीतल के बर्तन बेचने का धंधा कर रहा हूं. विदेशी पर्यटकों को बेचने में पहले बहुत दिक्कत आती थी, लेकिन धीरे-धीरे विदेशी पर्यटकों से ही भाषाएं समझने लगा और आज आसानी से विदेशी कस्टमर को अपना सामान बेच लेता हूं.
खजुराहो मंदिर के सामने लगाते हैं दुकान
फिलहाल, राजा सिंह खजुराहो के वामन मंदिर के सामने अपनी दुकान लगा रखी है. यहां देसी-विदेशी पर्यटक भी आते हैं. लेकिन उनका कहना है कि लॉकडाउन लगने के बाद पर्यटक कम हुए हैं. लॉकडाउन के पहले विदेशी पर्यटक बहुत आते हैं. हालांकि, आज भी ठंड मौसम में सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक आते हैं.
17 भाषाएं जानते हैं
राजा सिंह बताते हैं कि उन्हें 17 भाषाओं की जानकारी है. ये भाषाएं वह आसानी से समझ लेते हैं और छोटे-छोटे सेंटेंस में बोलते भी हैं. अंग्रेजी, इटैलियन, फ्रेंच और जैपनीज जैसी विदेशी भाषाएं आसानी से समझ और बोल लेते हैं. इसकी वजह से आज राजा सिंह विदेशी कस्टमर को जल्दी आकर्षित कर लेते हैं और वह अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं. बता दें, इससे पहले राजा सिंह अपने गांव और छोटे-छोटे मेलों में दुकान लगाया करते थे.
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें