Road capacity of 8 tons, vehicles weighing 50 tons on it, shaken during the guarantee period itself | सड़क की क्षमता 8 टन की, उस पर निकल रहे 50 टन वजन के वाहन, गारंटी पीरियड में ही हुई जर्जर

Road capacity of 8 tons, vehicles weighing 50 tons on it, shaken during the guarantee period itself | सड़क की क्षमता 8 टन की, उस पर निकल रहे 50 टन वजन के वाहन, गारंटी पीरियड में ही हुई जर्जर


बड़ौदा10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नगर से रतोदन तक वाया बागल्दा़ होते हुए 13 किमी की सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनी सड़क गारंटी पीरियड में जर्जर हो गई है। सड़क को महज 8 टन के वजन के साथ तैयार किया गया था। लेकिन इस पर से 50 से 80 टन तक के ट्रक और ट्रोले दौड़ रहे हैं जिससे सड़क का करीब डेढ़ किमी का हिस्सा पूरी तरह से खस्ताहाल हो गया है, लेकिन ठेकेदार ने सड़क पर अबतक मेंटेनेंस शुरू नहीं कराया है।

बड़ौदा से बागल्दा वाया रतोदन सड़क का निर्माण पीएमजीएवाय के द्वारा सन 2016 में कराया गया था। सड़क की निर्माण लागत करीब 1 करोड़ 36 लाख 17 हजार रुपए थी। जिसका ठेका ग्वालियर के हाकिम सिंह बिल्डर्स को दिया गया था। जिसके मेंटेनेंस की गारंटी ठेका कंपनी के द्वारा 5 साल की दी गई थी। लेकिन सड़क मार्ग अब पूरी तरह से जर्जर हो गया है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे भी दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणों की मानें

तो यह मार्ग आगे जाकर हाईवे से जुड़ जाता है साथ ही बड़ौदा से राजस्थान की ओर जाने वाले हाईवे पर पहुंचने के लिए डंपर और ट्रॉली चालकों के लिए यह रास्ता शॉर्टकट होने की वजह से 50 से 80 टन वजनी वाहन यहां से गुजरते हैं। जिससे सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है। वहीं दूसरी ओर ठेकेदार के द्वारा मेटेनेंस नहीं कराए जाने के चलते वाहन चालकों को मुश्किल भरा सफर करना पड़ रहा है।

0



Source link