वार्ड क्रमांक 6 में दीपावली मिलन समारोह हुआ।
बड़वानी के वार्ड क्रमांक 6 में पार्षद सचिन शर्मा ने दीपावली मिलन समारोह किया। सोमवार शाम को कचहरी रोड स्थित पार्षद कार्यालय में इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने वार्ड के सभी सफाई कर्मियों को मिठाई और उपहार भेंट कर सम्मानित किया। उन्हें पुष्पमालाएं भी प
.
पार्षद बोले- इनके निष्ठापूर्ण कार्य पर सभी को गर्व
इस अवसर पर पार्षद सचिन शर्मा ने सफाई कर्मियों के समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी इन कर्मियों ने अपने परिवार की चिंता किए बिना दिन-रात शहर को स्वच्छ रखने का काम किया। उनके इस निष्ठापूर्ण कार्य पर सभी को गर्व है।
दीपावली मिलन समारोह में सभी को मिठाई-उपहार दिए गए।
लोगों से शहर को सुंदर बनाने की अपील
शर्मा ने कहा कि दीपावली जैसे पर्व एकता और स्वच्छता का संदेश देते हैं। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की जिम्मेदारी केवल नगर पालिका की नहीं, बल्कि हर नागरिक और दुकानदार की भी है। सामूहिक प्रयासों से ही शहर को स्वच्छ बनाया जा सकता है।
सफाई कर्मचारियों ने इस सम्मान के लिए पार्षद का आभार व्यक्त किया और शहर को स्वच्छ रखने के अपने संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम का समापन दीपावली और भाईदूज की शुभकामनाओं के साथ हुआ।