Last Updated:
Bhopal News: भोपाल में दिवाली पर बाहुबली पटाखों की डिमांड बढ़ी, 1000 से ज्यादा लाइसेंसशुदा दुकानें, जहांगीराबाद में बड़ा बाजार, प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
Bhopal News: भोपाल में इस बार दिवाली पर पटाखा बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है. शहर में चारों तरफ रोशनी और आतिशबाजी का माहौल है. इस बार खास बात यह है कि दो दिन कार्तिक अमावस्या पड़ने से लोगों में दिवाली को लेकर और अधिक उत्साह है. इसी वजह से इस बार बाहुबली पटाखों की डिमांड में भारी इजाफा हुआ है.
कई वेरायटी के पटाखे
पटाखा व्यापारी संतोष मालवीय के मुताबिक, इस साल धनतेरस से ही बिक्री में तेजी आ गई है और कई नई वेराइटी के पटाखे बाजार में आए हैं. इनमें कोकाकोला और मिरिंडा जैसी ड्रिंक बोतलों के आकार वाले अनार दाने सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. ये अनार करीब 2 मिनट तक जलते हैं और इनकी कीमत 200 रुपये प्रति पीस है. इसके अलावा आसमानी बाहुबली पटाखे, मोर और बटरफ्लाई वाले रंग-बिरंगे पटाखों की भी जबरदस्त बिक्री हो रही है. व्यापारी बताते हैं कि इन पटाखों की आवाज और रोशनी पूरे माहौल को उत्सवमय बना देती है.
सुरक्षा के लिए गाइडलाइन
इस बीच सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सभी दुकानों पर पानी, रेत और आग बुझाने वाले यंत्र रखना अनिवार्य कर दिया है. साथ ही पटाखा बाजार में फायर ब्रिगेड की विशेष तैनाती की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके. दिवाली पर भोपाल की चमक और आतिशबाजी इस बार और भी भव्य दिखने वाली है.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें