शाजापुर में मंदिर में लोगों ने महालक्ष्मी के दर्शन किए: दीपावली पर जमकर की आतिशबाजी, शहर रोशनी से जगमगया – shajapur (MP) News

शाजापुर में मंदिर में लोगों ने महालक्ष्मी के दर्शन किए:  दीपावली पर जमकर की आतिशबाजी, शहर रोशनी से जगमगया – shajapur (MP) News


शाजापुर जिले में सोमवार को दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शाम ढलते ही शहर की गलियां, बाजार और मोहल्ले रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठे। घरों में लोगों ने मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।

.

घरों में पूजा के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु शाजापुर शहर के तेलीवाड़ा स्थित प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर दर्शन करने पहुंचे। तालाब की पाल पर स्थित यह मंदिर लगभग 400 वर्ष पुराना है। यह जिले का एकमात्र ऐसा स्थान है जहां धन की देवी महालक्ष्मी के चार स्वरूपों-महालक्ष्मी, गजलक्ष्मी, वैभवलक्ष्मी और धनलक्ष्मी के दर्शन एक साथ होते हैं।

मंदिर में ऊपर की ओर मां लक्ष्मी की चार फीट ऊंची सफेद संगमरमर की प्रतिमा स्थापित है। उनके नीचे गज पर सवार गजलक्ष्मी का स्वरूप है, जबकि दाहिनी ओर वैभवलक्ष्मी और बायीं ओर धनलक्ष्मी विराजित हैं। मंदिर परिसर में भगवान गणेश और भगवान शंकर के मंदिर भी मौजूद हैं।

माता के दर्शन करने पहुंची महिलाएं।

लोगों ने किए माता लक्ष्मी के दर्शन

दीपावली के अवसर पर मंदिर में विशेष श्रृंगार और आकर्षक सजावट की गई थी। मंदिर के पुजारी जितेंद्र गिरी ने बताया कि दीपोत्सव पर्व पर माता का विशेष पूजन, आरती और प्रसाद वितरण किया गया। शाम से ही भक्तों की लंबी कतारें दर्शन के लिए लगी रहीं।

यह मंदिर हर शुक्रवार को भी भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। मान्यता है कि इस दिन माता से श्रद्धापूर्वक मांगी गई मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। नवरात्रि में भी यहां विशेष श्रृंगार और उत्सव का आयोजन होता है, जिसमें अन्य जिलों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं।

दीपावली की रात शहर का आकाश रंग-बिरंगे पटाखों से रोशन हो उठा। बाजारों में रोशनी, मिठाइयों की खुशबू और लोगों के चेहरों पर उल्लास साफ दिखाई दिया। पूरे शहर में “शुभ दीपावली” की गूंज सुनाई दी।



Source link