दीपावली पर दतिया शहर को रोशनी से जगमग बनाए रखने के लिए बिजली कंपनी ने कमर कस ली है। त्योहार के दौरान बढ़ने वाली बिजली खपत को देखते हुए कंपनी ने सभी ट्रांसफार्मरों का मेंटेनेंस कर उन्हें अपग्रेड किया है। साथ ही फॉल्ट की स्थिति में तुरंत सुधार के लिए 4
.
7 नए ट्रांसफार्मर लगाए
जानकारी के अनुसार, सामान्य दिनों में दतिया शहर में करीब 3 लाख 30 हजार यूनिट बिजली की खपत होती है, जबकि दीपावली पर यह खपत बढ़कर 4 लाख यूनिट से अधिक पहुंच जाती है। इस बढ़े हुए लोड को देखते हुए कंपनी ने 560 ट्रांसफार्मरों की जांच की है। इनमें से 40 से अधिक ट्रांसफार्मर, जिन पर ओवरलोड की संभावना रहती थी, उन्हें अपडेट किया गया है। इसके अलावा 7 नए ट्रांसफार्मर भी लगाए गए हैं, ताकि त्योहार के दौरान शहर में बिजली गुल न हो।
40 टीमें एक्टिव शाम 6 बजे से कंपनी की 40 टीमें एक्टिव रहेंगी। फॉल्ट की जानकारी मिलते ही टीमें 5 से 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंचकर बिजली बहाल करेंगी। कंपनी ने मॉनिटरिंग के लिए 4 वाहन और कई बाइक टीमों को भी लगाया है, जो शहरभर में लगातार निगरानी रखेंगी।
महाप्रबंधक कौशिक ने बताया कि दीपावली पर बिजली की मांग में तेजी से बढ़ोतरी होती है। ऐसे में ट्रांसफार्मर अपडेट करने और अतिरिक्त स्टाफ तैनात करने का उद्देश्य यही है कि शहरवासी बिना रुकावट रोशनी के पर्व दीपावली को सच्चे अर्थों में रोशनी के साथ मना सकें।
लगभग 1 लाख से अधिक आबादी वाले दतिया शहर में 22 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं, जिन्हें 560 ट्रांसफार्मरों से बिजली सप्लाई की जाती है। कंपनी का लक्ष्य है कि त्योहार पर कहीं भी बिजली गुल न हो और हर घर दीपों की चमक से जगमगाता रहे।