दीपावली से पहले शिवपुरी में आतिशबाजी बाजार पूरी तरह सज गया है। गांधी पार्क और हुसैन टेकरी मैदान पर बड़ी संख्या में पटाखों की दुकानें लगाई गई हैं। गांधी पार्क में करीब 135 और हुसैन टेकरी मैदान पर 18 दुकानें खोली गई हैं। सुबह से ही लोग खरीदारी के लिए ब
.
तीन दिन पहले एसडीएम शिवपुरी ने बड़ौदी क्षेत्र के दो बड़े पटाखा गोदामों को नियमों के उल्लंघन के कारण सील कर दिया था। इसका असर सीधे बाजार पर पड़ा है। आपूर्ति घटने से कई किस्मों के पटाखे कम मिल रहे हैं और दाम 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं।
प्रशासन सुरक्षा के किए इंतजाम नगर पालिका ने बाजारों में सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस बल दोनों जगह तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने लिए पटाखों के सैंपल इस बीच, मध्य प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की गुना रीजनल टीम सोमवार को शिवपुरी पहुंची। टीम ने गांधी पार्क और हुसैन टेकरी के बाजारों से आतिशबाजी के सैंपल एकत्र किए।केमिस्ट धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि ये सैंपल एनजीटी (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) की गाइडलाइन के अनुसार ध्वनि प्रदूषण की जांच के लिए लिए गए हैं।
ध्वनि सीमा से ज्यादा हुई तो होगी कार्रवाई
सैंपलों की जांच लैब में नॉइस मीटर से की जाएगी। नियमों के मुताबिक, आतिशबाजी की अधिकतम ध्वनि सीमा 125 डेसीबल तय है। यदि किसी पटाखे में इससे अधिक ध्वनि पाई गई, तो संबंधित विक्रेताओं पर कार्रवाई की जाएगी।