3 टीमें विमेंस वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंचीं: 1 जगह के लिए 4 दावेदार, भारत को आखिरी दोनों मैच जीतने ही होंगे; बांग्लादेश बाहर

3 टीमें विमेंस वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंचीं:  1 जगह के लिए 4 दावेदार, भारत को आखिरी दोनों मैच जीतने ही होंगे; बांग्लादेश बाहर


स्पोर्ट्स डेस्क10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की 3 टीमें कन्फर्म हो गई हैं। वहीं बांग्लादेश की टीम नॉकआउट की रेस से बाहर हो चुकी है। सेमीफाइनल के लिए एक जगह खाली है, जिसके लिए भारत और न्यूजीलैंड मजबूत दावेदार है। वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका के पास भी क्वालिफाई करने का मौका है।

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का गणित…

3 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, 4 बार की विजेता इंग्लैंड और टी-20 वर्ल्ड कप में पिछली 2 बार की रनर-अप साउथ अफ्रीका ने वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड 9-9 पॉइंट्स के साथ टॉप-2 में है। दोनों के बीच नंबर-1 पर पहुंचने की रेस है। वहीं साउथ अफ्रीका को नंबर-1 पर पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा।

श्रीलंका ने बांग्लादेश को बाहर किया सोमवार को श्रीलंका ने कोलंबो में बांग्लादेश को हरा दिया, इसी के साथ बांग्लादेश टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। टीम को 6 मुकाबलों में एक ही जीत मिली, टीम अब भारत के खिलाफ आखिरी मैच जीतकर भी 4 पॉइंट्स तक ही पहुंच सकेगी। श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें भी 1-1 मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

भारत और न्यूजीलैंड मजबूत दावेदार भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने की मजबूत दावेदार हैं। दोनों के 5 मैचों में 4 पॉइंट्स हैं। भारत ने श्रीलंका और पाकिस्तान को हराया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ गया। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराया, लेकिन टीम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से हार गई। पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टीम के मुकाबले बेनतीजा रहे। बेहतर रन रेट के कारण भारत चौथे और न्यूजीलैंड पांचवें नंबर पर हैं।

  • भारत को सेमीफाइनल में एंट्री करनी है तो न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी दोनों मैच जीतने ही होंगे। टीम बांग्लादेश को हराकर भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। इसके लिए उन्हें न्यूजीलैंड के इंग्लैंड से हारने की दुआ करनी होगी, साथ ही अपना रन रेट भी न्यूजीलैंड से बेहतर रखना होगा। दोनों मैच हारने पर टीम इंडिया बाहर हो जाएगी।
  • न्यूजीलैंड के 2 मैच भारत और इंग्लैंड के खिलाफ हैं। दोनों मैच जीतकर टीम सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी। एक मैच हारकर भी टीम नॉकआउट में पहुंच सकती है, उन्हें बस भारत के दोनों मैच हारने की दुआ करनी होगी। दोनों मैच हारने पर टीम बाहर हो जाएगी।

पाकिस्तान आज हारी तो बाहर हो जाएगी श्रीलंका और पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल के बॉटम-3 पोजिशन पर हैं। श्रीलंका 4 पॉइंट्स लेकर छठे नंबर पर है, वहीं पाकिस्तान 5 मैचों में 3 हार और 2 बेनतीजा मुकाबलों से 2 पॉइंट्स लेकर आखिरी नंबर पर है।

  • पाकिस्तान को आखिरी 2 मैच में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका से भिड़ना है। टीम आज अगर साउथ अफ्रीका से हार गई तो बाहर हो जाएगी। उन्हें क्वालिफाई करना है तो दोनों मैच जीतने ही होंगे। साथ ही भारत और न्यूजीलैंड के 1-1 मैच हारने की दुआ करनी होगी। इतना ही नहीं, उन्हें अपना रन रेट भी दोनों टीमों से बेहतर रखना होगा।
  • श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराकर नॉकआउट राउंड में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी। टीम 4 पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर है। उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आखिरी मैच में पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराना ही होगा। साथ ही भारत और न्यूजीलैंड के 1-1 मैच हारने की दुआ करनी होगी। इतना ही नहीं, उन्हें अपना रन रेट भी दोनों टीमों से बेहतर रखना होगा।

खबरें और भी हैं…



Source link