मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी से मानसा मार्ग पर चलती कार की छत पर पटाखे फोड़ने का वीडियो सामने आया है। इसमें वे खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक युवक कार का गेट खोलकर कार की छत पर रखकर पटाखे जला रहा है। कुछ युवक चलती कार के ऊपर पटाखे जलाने का वी
.
वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि कार क्रमांक एमपी 09 डीसी 8139 की छत पर पटाखे जलाए जा रहे हैं। कुछ युवक बाइक से कार के आगे-पीछे चलकर वीडियो शूट कर रहे थे, जबकि एक युवक कार की खिड़की से बाहर लटककर मोबाइल से रिकॉर्डिंग कर रहा था।
पुलिस युवकों की पहचान में जुटी युवाओं का यह कृत्य न केवल सड़क सुरक्षा नियमों का गंभीर उल्लंघन है, बल्कि यह किसी बड़े हादसे को भी न्योता दे सकता था। युवकों की करतूत से सड़क पर अन्य लोगों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने ऐसे जोखिम भरे कृत्यों की कड़ी निंदा की है और पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
पिपलियामंडी चौकी प्रभारी धर्मेश यादव के अनुसार, यह इंदौर पासिंग गाड़ी पिपलियामंडी-मनासा रोड पर जाती दिख रही है। पुलिस फिलहाल कार के नंबर की जांच कर रही है और वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान करने में जुटी है। इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
