Live now
Last Updated:
MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
MP LIVE
MP News Live Today 21 October. ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र में जगताप की गोठ में रात करीब तीन बजे शीतल जैन के कपड़ा गोदाम में भीषण आग लग गई. इस गोदाम में कपड़े के लोवर बनाए जाते थे. आग इतनी तेज थी कि गोदाम में रखा सारा कपड़ा जलकर राख हो गया. यह गोदाम एक किराए के मकान में था, जिसके ऊपरी हिस्से में किराएदार भी रहते हैं. आग की सूचना मिलने के डेढ़ घंटे बाद नगर निगम की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आठ गाड़ियों के पानी से आग पर काबू पाया. इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ, लेकिन सौभाग्यवश कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगने का कारण दीपक, पटाखा या शॉर्ट सर्किट हो सकता है. पुलिस और प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं.