Last Updated:
Virender Sehwag के दिवाली तस्वीरों में पत्नी आरती अहलावत की गैर मौजूदगी उन अफवाहों को बल दे रही है, जिसमें कपल के बीच बढ़ती दूरियों की बात की जाती है.
नई दिल्ली: अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग आजकल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. कहा जा रहा है कि पत्नी आरती अहलावत और उनके बीच सबकुछ ठीक नहीं है. कुछ महीने पहले दोनों के डायवोर्स का हल्ला उड़ा था. बाद में कहा गया कि आरती अहलावत का अफेयर वीरेंद्र सहवाग के दोस्त से चल रहा है. अब पूरे विवाद में उस वक्त नया तड़का लग गया जब इस क्रिकेटर ने दिवाली के मौके पर सोशल मीडिया पर फोटोज अपलोड कीं.
दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने 20 अक्टूबर यानी दिवाली की शाम अपने तमाम सोशल मीडिया हैंडल पर परिवार के साथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा की. कैप्शन में संस्कृत का श्लोक लिखा- दीपज्योतिः परं ब्रह्म दीपज्योतिर्जनार्दनः । दीपो हरतु मे पापं दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥ #happydeepavali
View this post on Instagram