Last Updated:
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले आसिफ अफरीदी ने 92 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है. आसिफ ने अपनी फिरकी से कमाल का खेल दिखाया.
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के स्पिनर आसिफ अफरीदी ने इतिहास रच दिया. आसिफ अफरीदी का ये डेब्यू टेस्ट मैच भी था. आसिफ ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में पांच विकेट अपने नाम किए. इसके साथ ही ये पाकिस्तानी स्पिनर टेस्ट डेब्यू पर पांच विकेट हॉल लेने वाले टेस्ट का इतिहास के सबसे उम्रदराज गेंदबाज भी बन गया.
आसिफ ने तोड़ा 92 साल पुराना रिकॉर्ड
आसिफ से पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के चार्ल्स मैरियट के नाम था, जिन्होंने 37 साल और 332 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ ये कारनामा किया था. 12 अगस्त, 1933 को द ओवल में खेले गए इस मैच में चार्ल्स मैरियट टेस्ट डेब्यू करते हुए पहली पारी में 11.5 ओवरों में 37 रन देकर 5 विकेट लिए थे. सिर्फ पहली पारी ही नहीं, चार्ल्स ने दूसरी पारी में 29.2 ओवरों में 59 रन देकर 6 विकेट झटके थे. इस तरह आसिफ ने 92 साल पुराने से रिकॉर्ड को तोड़ कर डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट हॉल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने.
पाकिस्तान की मैच में जबरदस्त वापसी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने जबरदस्त वापसी की है. पाकिस्तान की टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन का स्कोर खड़ा किया था. बैटिंग पिच पर ऐसा लगा कि साउथ अफ्रीकी टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन पाकिस्तान की दमदार गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीकी टीम जैसे पाकिस्तान के स्कोर को पार कर मामूली बढ़त लेने में सफल रही.
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें