छतरपुर में अचानक बदला मौसम, बारिश से बढ़ी ठंडक: कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी, तापमान में गिरावट दर्ज – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में अचानक बदला मौसम, बारिश से बढ़ी ठंडक:  कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी, तापमान में गिरावट दर्ज – Chhatarpur (MP) News


छतरपुर जिले में मंगलवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। दिनभर रुक-रुककर हुई बूंदाबांदी और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। बुधवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं।

.

बीते 24 घंटे में कहां कितनी बारिश हुई

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में औसतन 2.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। छतरपुर में 0.4 मि.मी., नौगांव में 0.2 मि.मी., बड़ामलहरा में 0.1 मि.मी. और बक्सवाहा में 0.1 मि.मी. बारिश हुई। हालांकि, लवकुशनगर, बिजावर, राजनगर और गौरिहार में कोई वर्षा दर्ज नहीं की गई।

विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा। हवाओं की गति लगभग 8 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

पिछले साल जिले में कुल 40.4 इंच वर्षा दर्ज की गई थी, जबकि इस साल अब तक 53.3 इंच बारिश हो चुकी है। यह पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है।

इस अचानक हुई बारिश का किसानों पर मिश्रित प्रभाव पड़ा है। जहां एक ओर सोयाबीन और मूंगफली की फसलों को नुकसान हुआ है, वहीं कुछ किसानों के लिए यह वर्षा रबी फसलों की बुवाई के लिए फायदेमंद साबित होगी।

जिले में क्षेत्रवार बारिश के आंकड़े



Source link