Sagar News: सागर के बीना सिविल अस्पताल में अव्यवस्था का शर्मनाक चेहरा एक बार फिर सामने आया है. मंगलवार देर रात सड़क हादसे में घायल दो युवकों को पुलिसकर्मी अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन, कर्मचारियों की कमी के कारण घायल युवक को खुद ही अपने साथी का स्ट्रेचर खींचना पड़ा. इस दौरान पुलिसकर्मी ड्रिप की बोतल हाथ में पकड़े नजर आया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल में स्टाफ की कमी के चलते मरीजों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है.