चार घंटे की समझाइश के बाद ग्रामीणों को शांत कराया।
दतिया के दुरसड़ा थाना अंतर्गत गांव खिरियाघोंघू में मंगलवार रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्थापित मूर्ति को तोड़फोड़ कर खंडित कर दिया। बुधवार सुबह जब ग्रामीणों ने मूर्ति का सिर टूटा देखा तो गांव में आक्रोश फैल गया और लो
.
सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने करीब चार घंटे की समझाइश के बाद ग्रामीणों को शांत कराया और जल्द ही नई मूर्ति स्थापित करने का आश्वासन दिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बुधवार सुबह पता चला, मौके पर मिला टूटा सिर बुधवार सुबह जब ग्रामीण जागे तो इस घटना का खुलासा हुआ। उन्होंने देखा कि मूर्ति का सिर टूटा हुआ था और उसके टुकड़े मौके पर ही बिखरे पड़े थे। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया।
पुलिस ने 4 घंटे समझाइश देकर शांत कराया हंगामे की सूचना मिलते ही दुरसड़ा थाना पुलिस, कोतवाली टीआई धीरेन्द्र मिश्रा और दतिया तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने नाराज ग्रामीणों से बात की। करीब चार घंटे की मशक्कत और समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए। प्रशासन ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही नई मूर्ति स्थापित की जाएगी।
मिडिल स्कूल के पास स्थापित थी मूर्ति, केस दर्ज ग्रामीण सुरेन्द्र सिंह अहिरवार (34) ने अन्य ग्रामीणों के साथ थाना पहुंचकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना 21 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है। तोड़ी गई मूर्ति गांव के मिडिल स्कूल के पास स्थापित थी।
हार्वेस्टर ड्राइवर बोला- रात में 3 लोग हथौड़ा मांगने आए थे घटनास्थल के पास खड़ी एक हार्वेस्टर मशीन के चालक हरविन्दर सिंह पुत्र सर्वजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि रात में तीन अज्ञात व्यक्ति उसके पास आए थे। उन्होंने उससे हथौड़ा मांगा था। कुछ देर बाद वे लोग हथौड़ा लौटाने आए, जिस पर नीले वार्निश और तोड़फोड़ के निशान दिखाई दिए।
टीआई बोले- जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी कोतवाली टीआई धीरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।