हरभजन और श्रीसंत के बीच हो सकता है कांड, मैदान पर फिर नजर आएगें दोनों खिलाड़ी

हरभजन और श्रीसंत के बीच हो सकता है कांड, मैदान पर फिर नजर आएगें दोनों खिलाड़ी


Last Updated:

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, श्रीसंत और पीयूष चावला के साथ वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी ने 18 से 30 नवंबर तक यहां जायद क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले अबुधाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि कर दी है.

अबु धाबी टी-10 लीग में खेलते नजर आएंगे हरभजन सिंह और श्रीसंत

नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान पर सितारे कभी नहीं ढलते बस उनका मंच बदलता हैऔर अब वो मंच है अबू धाबी T10 लीग, जहां हर गेंद एक जंग है और हर ओवर एक कहानी. इस बार लीग में कुछ ऐसे नाम उतरने जा रहे हैं, जिनके हाथों ने ट्रॉफियां उठाईं, जिनकी गेंदों ने दिग्गजों को चौंकाया और जिनके छक्कों की गूंज स्टेडियम से बाहर तक सुनाई दी.

अबू धाबी T10 लीग आज सिर्फ़ एक टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि ये बन गया है एक ऐसा प्लेटफॉर्म, जहाँ रिटायर्ड क्रिकेटर्स को मिल रहा है एक नया जीवन, एक नई पहचान. यहाँ वो फिर से भीड़ का शोर सुनते हैं, कैमरों की चमक में खेलते हैं और लाखों फैंस के दिलों पर राज करते हैं.

हरभजन-श्रीसंत फिर एक मैदान पर 

पूर्व भारतीय क्रिकेटरों हरभजन सिंह, श्रीसंत और पीयूष चावला के साथ वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी ने 18 से 30 नवंबर तक यहां जायद क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले अबुधाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि कर दी है. इस टूर्नामेंट में इस बार कुल आठ टीम हिस्सा लेंगी जिनमें पांच नई टीम अजमान टाइटन्स, विस्टा राइडर्स, रॉयल चैंप्स, एस्पिन स्टैलियंस और क्वेटा क्वालरी शामिल हैंं. इनके अलावा पिछले साल की टीमें दिल्ली बुल्स, नॉर्दर्न वॉरियर्स और डेक्कन ग्लैडिएटर्स भी अपनी चुनौती पेश करेंगी. एस्पिन स्टैलियंस ने आगामी टूर्नामेंट के लिए पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन को अपनी टीम में शामिल किया है। अजमान टाइटन्स ने भारत के विश्व कप विजेता लेग स्पिनर चावला को टीम में रखा है.

टी-10 का इतिहास 

आबू धाबी टी10 टूर्नामेंट दिसंबर 2017 में शुरू हुआ, जब  “टी10 लीग” के रूप में लॉन्च किया गया था. यह टी10 क्रिकेट का सबसे तेज़ और छोटा टी-20 प्रारूप है, जिसे 10 ओवर का रखा गया है.  संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित यह लीग अमीरात क्रिकेट बोर्ड द्वारा स्वीकृत है और इसका प्रबंधन टी10 स्पोर्ट्स मैनेजमेंट करता है. प्रत्येक टीम 10 ओवर खेलती है, जिससे मैच लगभग 90 मिनट का होता है.  डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने 2024 में अपना तीसरा खिताब जीतकर यह इतिहास रचा कि वह इस लीग को तीन बार जीतने वाली पहली टीम बन गई है.

homecricket

हरभजन और श्रीसंत के बीच हो सकता है कांड, मैदान पर फिर नजर आएगें दोनों खिलाड़ी



Source link