पालतू बंदर को मारने की बात पर झगड़ा: रायसेन में दो पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया; 5 लोग घायल – Raisen News

पालतू बंदर को मारने की बात पर झगड़ा:  रायसेन में दो पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया; 5 लोग घायल – Raisen News



रायसेन जिला मुख्यालय के पास सागर रोड पर स्थित टापरा पठारी गांव में बुधवार शाम दो पक्षों में विवाद के बाद पथराव हुआ। इस घटना में एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे, एसडीएम मनीष शर्मा, एसडीओपी प्रति

.

विवाद की शुरुआत पालतू बंदर से मारपीट को लेकर हुई। एक पक्ष के लोग बंदर के साथ मारपीट कर रहे थे।

इसे देखकर दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने से नाराज होकर पहले पक्ष के लोगों ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी, जो देखते ही देखते पथराव में बदल गई।

पथराव में घायल हुए पांचों लोगों को जिला अस्पताल में पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में राजू बैरागी, राहुल बैरागी, राहुल चौधरी, शुभम बेदी और मानसिंह रावत शामिल हैं।इस घटना से जुड़े पथराव के वीडियो भी सामने आए हैं।



Source link