छठ पर भोपाल से चलेंगी फेस्टिवल ट्रेनें: ट्राइबल म्यूजियम में एग्जीबिशन; जानिए शहर में आज कहां-क्या खास – Bhopal News

छठ पर भोपाल से चलेंगी फेस्टिवल ट्रेनें:  ट्राइबल म्यूजियम में एग्जीबिशन; जानिए शहर में आज कहां-क्या खास – Bhopal News


हम आपको बता रहे हैं, भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

.

सुविधाएं जो, आपसे जुड़ी हैं…

दिवाली-छठ पर चलेगी 3 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

  • रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल (01667/01668)
  • रीवा-डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल (01703/01704)
  • रीवा-हड़पसर स्पेशल (01751/01752)देखें पूरा शेड्यूल

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा

30 तक चलेगी ट्राइबल एग्जीबिशन

  • जनजातीय संग्रहालय में गौंड जनजातीय चित्रकार दिनेश श्याम की कृतियों की 65वीं शलाका चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है।
  • यह प्रदर्शनी 30 अक्टूबर 2025 तक ‘लिखन्दरा प्रदर्शनी दीर्घा’ में प्रतिदिन मंगलवार से रविवार तक देखी जा सकती है।
कैंपस

बीयू ने पीएचडी प्रवेश की डेट बढ़ाई

  • बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय (बीयू) ने पीएचडी प्रवेश सत्र 2024-25 के नामांकन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है।
  • पहले यह 10 अक्टूबर थी, जिसे अब बढ़ाकर 27 अक्टूबर कर दिया है।
  • संशोधित अधिसूचना के अनुसार, अभ्यर्थियों को नामांकन फॉर्म ऑनलाइन भरने के दो दिन के भीतर सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय की नामांकन शाखा में जमा करनी होगी।

डीएलएड की परीक्षाएं 19 नवंबर से

  • मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) फर्स्ट और सेकेंड ईयर द्वितीय अवसर परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं 19 नवंबर से शुरू होंगी।
  • परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
  • इसके तहत फर्स्ट ईयर की परीक्षा 29 नवंबर और सेकेंड ईयर की परीक्षा 27 नवंबर तक आयोजित होंगी।
  • मंडल ने स्पष्ट किया है कि कोई भी सार्वजनिक अथवा स्थायी अवकाश होने पर भी परीक्षाएं यथावत आयोजित की जाएंगी। इसमें कोई फेरबदल नहीं होगा।

काम की जरूरी लिंक्स



Source link