Last Updated:
Wildlife Amazing Video: पन्ना टाइगर रिजर्व में सैर कर रहे पर्यटकों को बेहद रोमांचक नजारा दिखा. एक बाघिन आपने शावकों के साथ शिकार कर रही थी. तभी एक चीतल वहां छिपकर गुजरने की कोशिश में था, लेकिन….
रिपोर्ट: अमित
Panna News: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में एक बार फिर प्रकृति का रोमांचक दृश्य देखने को मिला, जब बाघिन पी-141 ने अपने तीन शावकों को शिकार का गुण सिखाते हुए पलक झपकते ही एक चीतल को हवा में उछलकर दबोच लिया. यह हैरतअंगेज नजारा पन्ना टाइगर रिजर्व के पीपर टौला घास मैदान के पास सफर्ना नदी किनारे देखने को मिला, जिसे पर्यटकों ने कैमरों में कैद कर लिया. पर्यटक वैभव अहिरवार द्वारा बनाया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पन्ना टाइगर रिजर्व पिछले कुछ वर्षों से बाघों की बढ़ती संख्या के लिए जाना जा रहा है. खासतौर पर बाघिन पी-141 और उसके तीन शावक पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. ये शावक, जो अब करीब 8 महीने के हो चुके हैं, अपनी मां के साथ जंगल में शिकार और जीवित रहने की कला सीख रहे हैं. इस घटना में बाघिन ने घात लगाकर चीतल पर छलांग लगाई, जिसे देख पर्यटक स्तब्ध रह गए. शिकार के बाद बाघिन और उसके शावकों ने मिलकर चीतल का भोजन किया, जिसे रेंजर रोहित पुरोहित ने एक सामान्य लेकिन दुर्लभ दृश्य बताया.
बेहद रोमांचक दृश्य
रेंजर पुरोहित ने बताया कि बाघिन पी-141 अपने शावकों को शिकार की बारीकियां सिखा रही थी. यह नजारा उसकी शिक्षण प्रक्रिया का हिस्सा था. उन्होंने कहा, “पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे रोमांचक दृश्य लोगों को प्रकृति के करीब ला रहे हैं.” वन विभाग ने पर्यटकों से अपील की है कि वे जंगल में सुरक्षा नियमों का पालन करें ताकि वन्यजीवों और उनके प्राकृतिक आवास को नुकसान न पहुंचे.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें