Indore: 20 से ज्यादा शोरूम के मालिक थे पेंटहाउस हादसे में मरने वाले प्रवेश अग्रवाल, यहां से लड़ने वाले थे चुनाव

Indore: 20 से ज्यादा शोरूम के मालिक थे पेंटहाउस हादसे में मरने वाले प्रवेश अग्रवाल, यहां से लड़ने वाले थे चुनाव


Last Updated:

Indore Pravesh Agarwal Death: इंदौर पेंटहाउस आग हादसे में मृत प्रवेश अग्रवाल का राजनीतिक कद भी बड़ा था. वह पूर्व सीएम कमल नाथ के करीबी तो थे ही. आगामी चुनाव भी लड़ने जा रहे थे. जानें सब…

प्रवेश अग्रवाल (फाइल.)

रिपोर्ट: मिथिलेश गुप्ता

Indore News: इंदौर में गुरुवार तड़के भयावह अग्निकांड ने शहर के प्रमुख उद्योगपति और कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रवेश अग्रवाल की जान ले ली. लसूड़िया थाना क्षेत्र के देवास नाका स्थित महिंद्रा कार शोरूम के ऊपरी पेंटहाउस में सुबह करीब 5 बजे लगी आग से धुआं भर गया, जिससे दम घुटने से प्रवेश की मौत हो गई. यह हादसा न केवल एक परिवार की त्रासदी है, बल्कि राजनीतिक व व्यापारिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति साबित हो रहा है. प्रवेश अग्रवाल पूर्व CM कमल नाथ के करीबी थे और आगावी विधानसभा चुनाव भी लड़ने की तैयारी में थे.

कई शहरों में 20 से ज्यादा कार शोरूम
प्रवेश अग्रवाल इंदौर-भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई शहरों में 20 से अधिक शोरूम के मालिक थे. महिंद्रा, टीवीएस, टाटा, रॉयल एनफील्ड, किआ और रेनॉल्ट जैसे प्रमुख ब्रांडों के कार व टू-व्हीलर शोरूम उनके पास थे. ये शोरूम महाराष्ट्र, गुजरात तक फैले थे, जो उन्हें राज्य के बड़े उद्योगपतियों की सूची में शुमार करते थे. राजनीतिक रूप से सक्रिय प्रवेश नर्मदा युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष तो थे ही, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के करीबी भी माने जाते थे. वे इंदौर विधानसभा क्षेत्र-4 से आगामी चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे थे. उनका विनम्र स्वभाव और सामाजिक कार्य उन्हें लोकप्रिय बनाते थे.





Source link