Last Updated:
बांग्लादेश ने मार्च 2024 के बाद पहली वनडे सीरीज जीती. यह कैरेबियाई टीम के खिलाफ उसकी दूसरी सबसे बड़ी और अब तक की सबसे बड़ी जीत है. बांग्लादेश ने तीसरे और अंतिम वनडे में वेस्टइंडीज को 179 रन से हराया.
मीरपुर (बांग्लादेश). बांग्लादेश ने स्पिनरों की मदद से बृहस्पतिवार को तीसरे और अंतिम वनडे में वेस्टइंडीज को 179 रन से हराकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली. इस तरह बांग्लादेश ने मार्च 2024 के बाद पहली वनडे श्रृंखला जीती. यह कैरेबियाई टीम के खिलाफ उसकी दूसरी सबसे बड़ी और अब तक की सबसे बड़ी जीत है. लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने 54 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे श्रृंखला में उन्होंने 12 विकेट झटके. यह किसी भी वनडे श्रृंखला में बांग्लादेश के किसी भी स्पिनर द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं.
सौम्य सरकार ने खेली शानदार पारी.
टीम के एकमात्र तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को गेंदबाजी भी नहीं करनी पड़ी. इससे पहले कप्तान मेहदी हसन मिराज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज सैफ हसन और सौम्य सरकार ने 176 रन की साझेदारी करके टीम को ठोस शुरुआत दिलाई.
सरकार ने 86 गेंद में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 91 रन की पारी खेली जबकि हसन 72 गेंद में छह चौके और इतने ही छक्के लगाकर 80 रन बनाकर आउट हुए. इससे बांग्लादेश ने आठ विकेट पर 296 रन बनाए. अकील हुसैन ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 41 रन देकर चार विकेट लिए. उन्होंने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को सुपर ओवर में जीत दिलाकर श्रृंखला 1-1 से बराबर कराई थी. नजमुल हुसैन शांटो ने भी 55 रन का योगदान दिया. दोनों टीमें अब चटगांव में 27 अक्टूबर से टी20 श्रृंखला खेलेंगी.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें