IND vs AUS: रनमशीन विराट कोहली तीसरे वनडे में वापसी कर पाएंगे या नहीं?

IND vs AUS: रनमशीन विराट कोहली तीसरे वनडे में वापसी कर पाएंगे या नहीं?


Last Updated:

Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया में करियर के आखिरी मैच की ओर बढ़ रहे हैं, दबाव में हैं, वनडे वर्ल्ड कप में जगह भी अनिश्चित है, फैंस उनके भविष्य को लेकर चिंतित हैं.

विराट कोहली

नई दिल्ली: लगातार दो मैच से फेल हो रहे विराट कोहली प्रतिबद्ध हैं. उनके सिर पर धुन सवार है. दिमाग में कई चीजें चल रहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो बल्ला आग उलगता था. फिलहाल शांत है. 12 घंटे से भी कम समय के बाद सिडनी में तीसरा और आखिरी मैच होना है.

ये मैच कोई आम मैच नहीं होगा. संभवत: ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली के करियर का आखिरी मैच. मगर फैंस को इस बात का भी डर है कि कही ये मैच विराट के क्रिकेट करियर का ही आखिरी मैच न बन जाए.

कोहली के इर्द-गिर्द भी कई बातें चल रहीं होंगी. उनके दिमाग में भी कई ख्याल आ रहे होंगे. वह काफी दबाव में भी हो सकते हैं. वह टेस्ट और टी-20 से तो पहले ही संन्यास ले चुके हैं. मगर अब कहा जा रहा कि वनडे वर्ल्ड कप में भी जगह पक्की नहीं.

विराट भी इंसान हैं. कोई मशीन तो नहीं. जब बल्ले से रन न निकले तो आत्मविश्वास डगमगाएगा ही. सचिन तेंदुलकर के बाद अगर किसी भारतीय बल्लेबाज को पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते देखने में आनंद आता है तो वह कोई और नहीं बल्कि विराट ही हैं.

पर्थ और एडिलेड में बिना खाता खोले आउट होने वाले विराट अपने पिछले स्कोर 0 के आगे 10 की डिजिट लगाना चाहेंगे ताकि उनके खाते में सैकड़ा आए सिर्फ इसलिए नहीं कि विरोधियों को शांत करना है बल्कि उनकी जो खुद से लड़ाई है उस पर भी फतह हासिल करनी है.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

IND vs AUS: रनमशीन विराट कोहली तीसरे वनडे में वापसी कर पाएंगे या नहीं?



Source link