Last Updated:
सितंबर 2025 में हीरो स्प्लेंडर सबसे ज्यादा बिकी, होंडा शाइन दूसरे और बजाज पल्सर तीसरे स्थान पर रही. कुल बिक्री 6.99% बढ़ी, हीरो मोटोकॉर्प का दबदबा कायम रहा.
सितंबर 2025 की टॉप 10 मोटरसाइकिल बिक्री के आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय दोपहिया बाजार में हीरो मोटोकॉर्प का दबदबा कायम है. आंकड़ों के अनुसार इस महीने कुल 11,01,572 मोटरसाइकलों की बिक्री हुई, जो कि सितंबर 2024 में बेची गई 10,29,613 यूनिट्स की तुलना में 6.99% की वृद्धि दर्शाती है. यह वृद्धि सितंबर में जीएसटी घटने से गाड़ियों की कीमत कम होने के बाद आई है. हीरो स्प्लेंडर सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल बनी जबकि होंडा शाइन ने दूसरा स्थान हासिल किया. आइए जानते हैं सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकलों के बारे में.

हीरो स्प्लेंडर बनी नंबर 1 हीरो की स्प्लेंडर एक बार फिर सेल्स चार्ट में सबसे ऊपर रही. इसकी 3,82,383 यूनिट्स बिकीं, जो कुल बाजार का 34.71% है. स्प्लेंडर ने पिछले साल की तुलना में 1.73% की मामूली वृद्धि दर्ज की. स्प्लेंडर की विश्वसनीयता और बेहतरीन माइलेज आज भी इसे भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद बनाए हुए है.

होंडा शाइन दूसरे स्थान पर रही होंडा शाइन, जिसकी कुल 1,85,059 यूनिट्स बिकीं और बाजार में इसकी हिस्सेदारी 16.80% रही. इस मोटरसाइकल की सेल्स में 1.77% का इजाफा हुआ है.

बजाज पल्सर तीसरे पायदान पर 1,55,798 यूनिट्स की बिक्री के साथ बजाज पल्सर रही. इस मोटरसाइकल ने 11.98% की उल्लेखनीय सालाना वृद्धि हासिल की है, जो युवाओं के बीच इसकी बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है.

एचएफ डीलक्स हीरो की एचएफ डीलक्स 1,18,043 यूनिट्स के साथ चौथे स्थान पर रही, जो इसकी एंट्री-लेवल सेगमेंट में मजबूत पकड़ को दिखाता है. इसकी बिक्री 3.70% बढ़ी है.

बजाज प्लैटीना पांचवें नंबर पर रही बजाज प्लैटीना. इसकी बिक्री 49,774 यूनिट्स से बढ़कर 62,260 हो गई, जो 25.09% का उछाल दर्शाती है.

टीवीएस अपाचे सितंबर 2025 में 53,326 यूनिट्स की बिक्री के साथ टीवीएस अपाचे छठे नंबर पर है. पिछले साल के मुकाबले इसकी बिक्री 28.06% बढ़ी और मार्केट में इसका शेयर 4.84% रहा.

टीवीएस रेडर बिक्री के मामले में टीवीएस रेडर सातवें नंबर पर है. इसकी कुल 41,753 यूनिट्स बिकीं. हालांकि, इसकी बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 3.51% की गिरावट आई है.

क्लासिक 350 रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 आठवें नंबर पर रही. इसने 22.33% की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज करते हुए 40,449 यूनिट्स बेचीं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि प्रीमियम सेगमेंट में इस मोटरसाइकिल की मांग लगातार बढ़ रही है.

सीबी यूनिकॉर्न होंडा सीबी यूनिकॉर्न नौंवे नंबर पर रही और इसको कुल 32,361 ग्राहक मिले. पिछले साल के मुकाबले इसकी बिक्री में 3.22% का इजाफा हुआ है.

हीरो ग्लैमर सबसे बड़ी छलांग हीरो की ग्लैमर ने लगाई, लेकिन बिक्री के मामले में यह दसवें नंबर पर रही. इसकी बिक्री 19,831 से बढ़कर 30,140 हो गई, जो 51.98% की अविश्वसनीय वृद्धि है.