Last Updated:
भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया, रोहित शर्मा 121 और विराट कोहली 74 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों ने ऑस्ट्रेलिया में संभवत: आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला.
नई दिल्ली. भारत ने भले ही तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-2 से गंवा दी हो, लेकिन उन्होंने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर अंत शानदार तरीके से किया. ओपनर रोहित शर्मा ने 125 गेंद में नाबाद 121 रन बनाए जबकि विराट कोहली ने 74 नाबाद रन बनाकर जीत तक पहुंचाया. भारत ने 38.3 ओवर में 237 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल किया.
रोहित-विराट ने बल्ले से जवाब दिया.
विराट ने कहा, “हम भी धन्यवाद कहना चाहते हैं. हमें इस देश में आकर और बड़े दर्शकों के सामने खेलने में बहुत मजा आया. हमने यहां अपनी कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेली. हमें इतनी अच्छी तरह से स्वागत करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. आप लोग शानदार रहे हैं. यहां कभी समर्थन की कमी महसूस नहीं हुई.”
𝙎𝙮𝙙𝙣𝙚𝙮 𝙎𝙥𝙚𝙘𝙩𝙖𝙘𝙡𝙚 🍿
Rohit Sharma 🤝 Virat Kohli
This was their 12th 1️⃣5️⃣0️⃣+ partnership in ODI’s which is the joint most in the format 🔥