Last Updated:
नई दिल्ली. आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 अपने सबसे रोमांचक चरण में पहुंच चुका है. नॉकआउट्स. में पहुंची टीम के सामने विरोधी टीम के अलावा एक और चुनौती सामने है, मौसम. गुवाहाटी और नवी मुंबई जहां सेमीफाइनल्स खेले जाएंगे, वहां बारिश का खतरा मंडरा रहा है. भारी बारिश की भविष्यवाणी के साथ फैंस और टीमें सोच रही हैं कि अगर बारिश खेल बिगाड़ देती है तो क्या होगा.
रिजर्व डे के नियम क्या हैं?
आईसीसी के नियमों के अनुसार निर्धारित दिन पर खेल को पूरा करने के लिए हर संभव की जाएगी. भले ही ओवर्स को कम करना पड़े. अगर बारिश खेल में बाधा डालती है, तो अधिकारी संशोधित ओवरों की संख्या के साथ मैच को फिर से शुरू करने का प्रयास करेंगे. अगर मैच फिर से शुरू नहीं हो सकता या अधूरा रहता है, तो यह रिजर्व डे पर उसी जगह से दोबारा शुरू कराया जाता है.
उदाहरण के लिए, अगर 50 ओवर का पूरा मैच शुरू होता है लेकिन बारिश के कारण ओवरों को कम करने से पहले ही खेल रुक जाता है, तो यह अगले दिन 50 ओवर के मुकाबले के रूप में जारी रहेगा. अगर मैच पहले ही कम ओवरों जा चुका है, जैसे कि 46 ओवर प्रति टीम, तो यह रिजर्व डे पर यही से आगे बढ़ाया जाएगा.
अगर दोनों दिनों में बारिश खेल बिगाड़ देती है तो क्या होगा?
रिजर्व डे के बाद भी खेल कराना संभव नहीं होता है, तो ग्रुप स्टेज में प्वाइंट्स टेबल में आगे रहने वाली टीम को फाइनल में जाने का मौका मिल जाएगा. इस स्थिति में, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड लीग स्टेज की टॉप दो टीमें अपने-अपने सेमीफाइनल्स के धुल जाने पर फाइनल में पहुंच जाएंगी. और सबसे खराब स्थिति में अगर फाइनल भी दोनों दिनों में रद्द हो जाता है तो ट्रॉफी दोनों फाइनलिस्टों के बीच साझा की जाएगी.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें