Last Updated:
Suryakumar Yadav mom Chhath Shreyas Iyer: पिछले कुछ दिनों से ऑस्ट्रेलिया के अस्पताल में भर्ती श्रेयस अय्यर के लिए सूर्यकुमार यादव की मां ने छठ व्रत के दौरान स्पेशल प्रार्थना की.
मुंबई: मां की दुआएं हमेशा कवच की तरह होती हैं. बेटे को कुछ हो जाए तो दुनिया की हर ताकत से टकरा जाती है. बच्चा किसी का भी हो, मां की ममता तो सबके लिए बराबर ही होती है. भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की मां ने छठ का व्रत रखा और अस्पताल में भर्ती श्रेयस अय्यर के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की.
दरअसल, बिहार का महापर्व छठ दुनिया भर में धूमधाम से मनाया जाता है. सूर्यकुमार यादव की मां ने भी ये व्रत रखा था, जिसका वीडियो सूर्यकुमार यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया. वीडियो में सूर्या की मां पानी में खड़े होकर लोगों से श्रेयस के लिए प्रार्थना करने की अपील कर रहीं हैं.
Suryakumar Yadav’s Mother praying for Shreyas Iyer’s Recovery during Chhath puja
So Heartwarming to See❣️