दलित युवती ने किया सुसाइड, लोगों ने थाना घेरा: खंडवा में लव जिहाद का आरोप; पुलिस ने युवक पर FIR की – Khandwa News

दलित युवती ने किया सुसाइड, लोगों ने थाना घेरा:  खंडवा में लव जिहाद का आरोप; पुलिस ने युवक पर FIR की – Khandwa News


भीड़ ने हरसूद थाने का घेराव किया।

खंडवा के हरसूद में भीड़ ने थाने का घेराव कर लिया है, इस समय 150 लोग थाना परिसर में हैं। एक दलित युवती के सुसाइड के मामले में लोग प्रदर्शन कर रहे है। आरोप है कि उनकी बेटी लव जिहाद का शिकार हुई, मुस्लिम लड़के के दबाव में आकर उसने आत्महत्या की है।

.

इधर, लोगों के आक्रोश के बीच पुलिस ने अरबाज नाम के शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, छनेरा के फोकटपुरा क्षेत्र में रहने वाली 18 वर्षीय नेहा पिता मुकेश सावनेर ने जहर खा लिया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां समय पर इलाज नहीं मिला और युवती ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने समाज के लोगों को एकजुट किया और अस्पताल से शव को ऑटो में रखा और थाने ले गए।

जहां रोड पर चक्काजाम किया, फिर थाने का घेराव कर दिया। घंटों तक नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। अभी तक प्रदर्शन जारी है।

लोगों ने चक्काजाम कर फिर थाने का घेराव किया।

जिस पर आरोप, उसने एक दिन पहले धमकाया परिजन का आरोप है कि, क्षेत्र में रहने वाले अरबाज शाह नाम का शख्स उनकी बेटी पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। वह लंबे समय से बेटी काे प्रताड़ित कर रहा था। अब बेटी नाबालिग हुई तो शादी के लिए लगातार दबाव बनाने के साथ एक दिन पहले मंगलवार रात को उसने बेटी के साथ मारपीट भी की।

परिजन थाने में शिकायत करने जाने लगे तो उन्हें रास्ते में रोक लिया। आज बुधवार सुबह परिजन थाने आए, इतनी देर में बेटी ने घर पर जहर पी लिया।

पुलिस ने लव जिहाद का मामला दर्ज किया हरसूद टीआई राजकुमार राठौर के मुताबिक, एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या की है। परिजन के बयान अनुसार, आरोपी अरबाज शाह के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित एट्रोसिटी एक्ट और आत्महत्या के लिए उकसाने संबंधी धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

लोग आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अड़े हुए है। पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपी की सर्चिंग में जुट गई है।



Source link