सेमीफाइनल में AUS ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, IND की प्लेइंग XI में 3 बदलाव

सेमीफाइनल में AUS ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, IND की प्लेइंग XI में 3 बदलाव


नवी मुंबई: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला वनडे वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल का रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है. अगर भारत सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो नवंबर को होने वाले फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा.

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी चुनी है. कंगारू टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है. भारत की अंतिम एकादश में तीन बदलाव हुए हैं.

भारत की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, क्रांति गौड़, एन श्री चरणी, रेणुका सिंह.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, एलिसे पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, किम गर्थ, अलाना किंग और मेगन शुट्ट

स्मृति-शेफाली पर होंगी सारी नजरें
इससे पहले प्रतिका रावल की जगह आईं शेफाली वर्मा ने नेट्स में नेट गेंदबाजों के बाद भारत की चार प्रमुख गेंदबाजों दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर और राधा यादव का भी सामना किया था. बल्लेबाजी अभ्यास के बाद उन्होंने गेंदबाजी अभ्यास भी किया. भारत के अभ्यास सत्र में सबसे ज्यादा सुर्खियां स्मृति मंधाना ने बटोरीं. मंधाना ने धाराप्रवाह बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान आक्रामक और रक्षात्मक शॉट पूरे आत्मविश्वास के साथ खेले.



Source link