No clue of Alipur’s youth missing for 10 days | 10 दिनों से गायब अलीपुर के युवक का नहीं लगा सुराग

No clue of Alipur’s youth missing for 10 days | 10 दिनों से गायब अलीपुर के युवक का नहीं लगा सुराग


आष्टा12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पार्वती थाना क्षेत्र के अलीपुर मयूर कॉलोनी आष्टा निवासी एक युवक पिछले 10 दिनों से घर से बिना बताए लापता हो गया। पुलिस ने उसके पिता की सूचना पर गुम इंसान कायम किया है। मिली जानकारी के अनुसार मयूर कॉलोनी आष्टा निवासी मोहन लाल शर्मा पुत्र रामनारायण शर्मा ने पुलिस को बताया कि मेरा पुत्र शुभम शर्मा उम्र 24 साल 7 सितंबर को शाम 4 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया है।

मेरे द्वारा सभी जान पहचान व रिश्तेदारों के यहां तलाश किया, लेकिन कहीं पर नहीं मिल सका। उसका मोबाइल भी घर पर ही मिला। जिसे अब 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका है। पार्वती थाना पुलिस ने गुम इंसान कायम किया है।

0



Source link