Indore crime news goon threatened and robbed 7 thousand rupees from the shop | बड़ा सा चाकू लेकर दुकान में घुसा गुंडा, दुकानदार के पास बैठकर सिगरेट पी; जाते-जाते धमकाकर ले गया दिनभर की कमाई

Indore crime news goon threatened and robbed 7 thousand rupees from the shop | बड़ा सा चाकू लेकर दुकान में घुसा गुंडा, दुकानदार के पास बैठकर सिगरेट पी; जाते-जाते धमकाकर ले गया दिनभर की कमाई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore Crime News Goon Threatened And Robbed 7 Thousand Rupees From The Shop

इंदौर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बड़ा सा चाकू लेकर साथी के साथ आया और धमकाकर रुपए ले गया।

  • चोइथराम मंडी के गेट नंबर दो के सामने की घटना, पुलिस बोली दोनों की हुई पहचान
  • सीसीटीवी फुटेज के आधार पर केस दर्ज, आरोपियों को पकड़ने दबिश दी, पर नहीं मिले

टेबल पर चाकू रखा। मांगकर सिगरेट पी। फिर गल्ले से साढ़े सात हजार रुपए निकाल लिए। जाते-जाते फिर आने की धमकी दे गया। यह किसी फिल्म का सीन नहीं, बल्कि हकीकत है। शहर में अब गुंडे बेखौफ लूटपाट कर रहे हैं। पुलिस तमाशबीन बनी हुई है। लूट का यह मामला चोइथराम मंडी के गेट नंबर दो के सामने का है।

राजेंद्र नगर टीआई अमृता सोलंकी ने बताया कि दुकान संचालक रोहित गुप्ता गुरुवार रात 1 बजे अपने कर्मचारी करण व राहुल के साथ बैठे हुए थे, तभी तेजपुर गड़बड़ी का गुंडा लखन तंवर साथी अजय के साथ लाल रंग की एक्टिवा पर आया। आते ही उसने टेबल पर बड़ा सा चाकू रख दिया। इसके बाद मुझसे सिगरेट मांगी और कुर्सी लगाकर मेरे साथ गल्ले के पास बैठ गया। कुछ देर बैठने के बाद गल्ले में रखे साढ़े 7 हजार रुपए निकाल लिए। फिर चाकू उठाकर जेब में रखा और जाते-जाते गेट के बाहर धमका गया कि 15 दिन बाद फिर आऊंगा 20 हजार रुपए दे देना।

जहां वारदात हुई, वहीं पुलिस पॉइंट भी

चोइथराम मंडी के गेट नंबर 2 पर जिस दुकान में वारदात हुई। उससे चंद कदम दूर राजेंद्र नगर पुलिस का चेकिंग पॉइंट लगता है। इसके बावजूद बदमाश बेखौफ वारदात कर चले गया। वहीं, टीआई का कहना है कि फुटेज से बदमाश लखन तंवर और अजय की पहचान कर ली गई है। उनके घर दबिश दी, लेकिन वे नहीं मिले। दोनों को जल्द गिरफ्तार कर लेंगे।

0



Source link